महाराष्ट्र की ट्रेनी आईएएस पूजा खेडकर की नौकरी खतरे में पड़ती जा रही है. संघ लोक सेवा आयोग ने उन्हें ट्रेनिंग के बीच में ही पत्र भेजकर मसूरी एकेडमी में रिपोर्ट करने का आदेश दिया है. उन पर दिव्यांग सर्टिफिकेट हासिल कर नौकरी पाने का आरोप है.
पूजा खेडकर के मेडिकल सर्टिफिकेट की जांच हुई शुरू
एकेडमी के पत्र के बाद महाराष्ट्र सरकार ने पूजा खेडकर के जिला प्रशिक्षण कार्यक्रम को स्थगित कर दिया है. साथ ही उनके दिव्यांग प्रमाण पत्र की जांच शुरू करवा दी है. पुणे के दिव्यांग कल्याण आयुक्त ने पुणे के जिलाधिकारी और पुलिस आयुक्त को पत्र लिखकर सर्टिफिकेट की तुरंत जांच करवाने को कहा है. अपने पत्र में उन्होंने लिखा है कि अगर पूजा खेडकर का दिव्यांग सर्टिफिकेट फर्जी निकलता है तो उसे जारी करने वाले डॉक्टर और पूजा खेडकर पर कार्रवाई भी सुनिश्चित की जाए.
राज्य सरकार के एक अधिकारी ने बताया कि उन्हें 23 जुलाई तक LBSNAA में रिपोर्ट करने को कहा गया है।
LBSNAA द्वारा पूजा खेडकर को जारी आदेश में कहा गया है, ‘आपके जिला प्रशिक्षण कार्यक्रम को स्थगित रखने तथा आगे की आवश्यक कार्रवाई के लिए आपको तुरंत वापस बुलाने का निर्णय लिया है। अतः आपको महाराष्ट्र राज्य सरकार के जिला प्रशिक्षण कार्यक्रम से मुक्त किया जाता है। एकेडमी का पत्र इसके साथ संलग्न है। आपको यथाशीघ्र, किन्तु किसी भी परिस्थिति में 23 जुलाई, 2024 के बाद एकेडमी में शामिल होने का निर्देश दिया जाता है।