यश कुमार नामक युवक का प्रेम संबंध एक लड़की के साथ चल रहा था. युवक अपनी प्रेमिका से फोन पर बात करते रहता था. इसके अलावा बीच-बीच में मुलाकात भी होती थी. लेकिन लड़की के घरवाले एक दिन जान गए तो उन्होंने मोबाइल फोन छुड़ा लिया.
धमतरी जिले में हर सोमवार को कलेक्ट्रेट परिसर में जनदर्शन (Jandarshan) कार्यक्रम होता है. जहां काफी संख्या में धमतरी जिले के हर क्षेत्र से फरियादी अपनी कई मांगों और क्षेत्रों की समस्याओं को लेकर जनमें पहुंचते हैं. इस जनदर्शन में पहुंचने से फरियादियों की मांग पूरी भी होती है और कई फरियादीयों को आश्वासन भी मिलता है. लेकिन हाल ही में जनदर्शन में एक ऐसा मामला सामने आया है. जहां पर एक युवक जोकि धमतरी जिले के ग्राम अमेठी का रहने वाला बताया जा रहा है. वो काफी दिनों से अपनी प्रेमिका से बात नहीं होने को लेकर काफी परेशान हो चुका था, उसने आवेदन दिया है कि उसे उसकी प्रेमिका से मिलवाने की अनुमति दी जाए.
युवक का कहना है कि जिस प्रेमिका से उसका प्रेम प्रसंग चल रहा था, उससे फोन पर बातें भी होती थीं, वहीं बीच-बीच में मुलाकात भी होती थी. लेकिन इस बात की जानकारी एक दिन प्रेमिका के घर वालों को पता चल गई. इसके बाद से प्रेमिका के घर वालों ने उसका घर से बाहर निकलना पूरी तरह से बंद कर दिया. कई बार प्रेमी ने अपनी प्रेमिका से भी मिलने व बात करने की कोशिश भी की. लेकिन प्रेमिका के घर वालों ने मिलने नहीं दिया. प्रेमिका का मोबाइल बंद कर अपने पास रख लिया. लगातार कई कोशिशें के बाद भी वह अपनी प्रेमिका से बात करने में असफल रहा.
कलेक्टर नम्रता गांधी ने आवेदन तो ले लिया लेकिन इस मामले में कुछ भी नहीं कहा. उन्होंने यह आवेदन कलेक्टर जनदर्शन से एसपी ऑफिस के लिए मार्क कर दिया.