देश के कई राज्यों में बारिश हो रही है. महाराष्ट्र के कई शहरों के लिए तो बादल, आफत बन कर बरसे हैं. मुंबई और पुणे का हाल बुरा है. लगातार बारिश के चलते इन शहरों के कई इलाकों में सड़कें जलमग्न हो गई हैं. भारी बारिश की संभावना को देखते हुए IMD ने कई इलाकों के लिए बारिश का येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है!
.वहीं दूसरी ओर BMC ने मुंबई में दोपहर करीब 3 बजे हाई टाइड का अलर्ट जारी किया गया है. समंदर किनारे 4 से 5 मीटर तक ऊंची लहरें उठ सकती हैं. लोगों को उधर जाने से मना किया गया है. पुणे का भी हाल बुरा है, जहां कई इलाकों में 100 मिलीमीटर से ज्यादा बारिश रिकॉर्ड की गई है!
एयरपोर्ट जाने से पहले फ्लाइट शेड्यूल चेक कर लें
मुंबई में भारी बारिश के चलते इंडिगो (Indigo) ने फ्लाइट्स के शेड्यूल में बदलाव और देरी होने की बात कही है. एयरलाइन ने पैसेंजर्स से रिक्वेस्ट किया है कि वे एयरपोर्ट के लिए घर-ऑफिस से निकलते समय फ्लाइट्स की टाइमिंग चेक कर लें.!
वहीं, स्पाइसजेट (Spicejet) ने भी कहा है कि फ्लाइट्स के अराइवल और डिपार्चर पर असर पड़ सकता है. एयरलाइन ने पैसेंजर्स को अपनी फ्लाइट्स की स्थिति पर नजर रखने की सलाह दी है.
इससे पहले एयर इंडिया (Air India) ने भी कुछ फ्लाइट्स के कैंसिलेशन और डायवर्जन की बात कही है. एयर इंडिया ने आज की बुकिंग के लिए फुल रिफंड या बुकिंग री-शेड्यूल करने की पेशकश की है!
मुंबई, ठाणे, पालघर, रायगढ़ के लिए रेड अलर्ट जारी
IMD ने मुंबई, ठाणे, पालघर और रायघढ़ के लिए भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है. शुक्रवार सुबह 8:30 बजे तक भारी से बहुत भारी बारिश होने की आशंका है.!
महाराष्ट्र: पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड बारिश
महाराष्ट्र के कई जिलों में पिछले 24 घंटों में रिकॉर्डतोड़ बारिश हुई है. IMD ने सुबह 8:30 बजे तक के आंकड़े जारी किए हैं.
- लोनावला (पुणे)- 35 मिलीमीटर
- महाबलेश्वर (सतारा)- 23 मिलीमीटर
- मल्हर (नासिक)- 28 मिलीमीटर
- इगतपुरी (नासिक)- 22 मिलीमीटर