बांग्लादेश ने चेन्नई टेस्ट में टॉस जीतकर पहले फील्डिंग चुनी और उसके युवा तेज गेंदबाज हसन महमूद ने इसे पहले 10 ओवर में ही सही साबित कर दिया, जब उन्होंने 3 विकेट उखाड़ दिए
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा 6 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं. चेन्नई टेस्ट में वो छठे ही ओवर में बांग्लादेश के तेज गेंदबाज हसन महमूद का शिकार बने. महमूद ने ऑफ विकेट पर गुड लेंथ की गेंद फेंकी थी, जो सीम पर पड़कर बाहर की ओर निकली. भारतीय कप्तान हल्के हाथों से इस गेंद पर डिफेंड करने गए और स्लिप में एक आसाना कैच थमा बैठे. बांग्लादेशी कप्तान नजमुल हसन शांतो ने उनका कैच पकड़ा. 24 साल के महमूद अपने पिछले ओवर में रोहित को आउट करने से पहले एक बार छका चुके थे. तब जोरदार अपील के बावजूद भारतीय कप्तान बच गए थे.
पाकिस्तान में बरपाया था कहर
हसन महमूद ने अपनी गेंदबाजी से पाकिस्तान में भी कहर बरपाया था. उन्होंने 2 मुकाबलों में 8 विकेट चटकाए थे. वह पूरी सीरीज में पाकिस्तान के खुर्रम शहजाद के बाद सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज थे. वहीं चेन्नई में भी उनकी घातक गेंदबाजी की बदौलत बांग्लादेश की टीम मैच के शुरुआत से भारत पर पूरी तरह हावी है. चेन्नई में मौसम ठंडा था और पिच पर नमी थी. इसलिए कप्तान नजमुल हसन शांतो ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी. इसके बाद एक छोर से तस्किन अहमद और दूसरे छोर से हसन महमूद ने गेंदबाजी की कमान संभाली. दोनों ने कसी हुई गेंदबाजी की, जिसका फायदा बांग्लादेश की टीम को मिला.
बांग्लादेश के खिलाड़ी हसन महमूद की हर तरफ चर्चा हो रही है. उन्होंने पहले टेस्ट मैच में ही इंडिया के तीन दिग्गज बल्लेबाजों को आउट कर दिया. इनमें विराट कोहली, रोहित शर्मा और शुभमन गिल शामिल हैं.
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन इस प्रकार है:
भारत की प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज।
बांग्लादेश की प्लेइंग इलेवन: शादमान इस्लाम, जाकिर हसन, नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), मोमिनुल हक, मुश्फिकुर रहीम, शाकिब अल हसन, लिट्टन दास (विकेटकीपर), मेहदी हसन मिराज, तस्कीन अहमद, हसन महमूद, नाहिद राणा।