न्यूजीलैंड के दो सौ वर्षों के इतिहास में हाना सबसे कम उम्र की सांसद हैं।
न्यूजीलैंड की संसद में गुरुवार को जमकर बवाल हुआ, जहां एक अनूठा विरोध प्रदर्शन देखने को मिला। यहां संसद की सबसे युवा सांसद हाना-रावहिती ने एक बिल का ऐसा विरोध किया की उनकी वीडियो अब जमकर वायरल हो रही है।युवा सांसद और माओरी जनजाति से संबंध रखती हैं. माओरी भाषा में हाका मतलब नृत्य होता है.हाका कोई आम नृत्य नहीं है. यह एक प्रकार का प्राचीन युद्ध नृत्य है. जिसे पूरी ताकत और भाव-भंगिमाओं के साथ प्रस्तुत किया जाता है. यह उस जनजाति के गौरव, शक्ति और एकता का एक उग्र प्रदर्शन होता है. आइए जानते हैं कि हाका की उत्पत्ति कैसे हुई और इसे करते समय माओरी लोग क्या बोलते हैं.
New Zealand Haka Dance Video न्यूजीलैंड की संसद में गुरुवार को जमकर बवाल हुआ। संसद की सबसे युवा सांसद हाना-रावहिती ने एक बिल का ऐसा विरोध किया की उनकी वीडियो अब जमकर वायरल हो रही है। सांसद हाना ने जोशीले माओरी हाका डांस कर एक बिल का विरोध किया। ये विधेयक ब्रिटेन और माओरी के बीच की एक संधि से जुड़ा है।
सांसद हाना ने जोशीले माओरी हाका डांस कर एक बिल का विरोध किया।
नई दिल्ली। न्यूजीलैंड की संसद में गुरुवार को जमकर बवाल हुआ, जहां एक अनूठा विरोध प्रदर्शन देखने को मिला। यहां संसद की सबसे युवा सांसद हाना-रावहिती ने एक बिल का ऐसा विरोध किया की उनकी वीडियो अब जमकर वायरल हो रही है।
दरअसल, सांसद हाना ने जोशीले माओरी हाका डांस कर एक बिल का विरोध किया। ये विधेयक ब्रिटेन और माओरी के बीच की एक संधि से जुड़ा है।
कौन हैं हाना रावहिती ?
हाना रावहिती करियारीकी मैपी-क्लार्क न्यूजीलैंड में 22 वर्षाय सांसद हैं, जो संसद में ते पाटी माओरी का प्रतिनिधित्व करती हैं। वह न्यूजीलैंड के दो सौ वर्षों में सदन में सबस कम उम्र की सांसद हैं। मैपी-क्लार्क ने शुरुआत में भी खूब सुर्खियां बटोरी थीं, जब वह न्यूजीलैंड में हुए 2023 के चुनाव में चुनी गईं और संसद में पहली बार भाषण देते हुए उन्होंने पारंपरिक हाका का प्रदर्शन किया था। इसाक वीडियो सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हुआ था। बता दें कि हाना न्यूजीलैंड की संसद में सबसे कम उम्र की सांसद हैं।
न्यूजीलैंड की टीम का प्रसिद्ध हाका
हाका की प्रसिद्धि में सबसे बड़ा योगदान न्यूजीलैंड की रगबी टीम का बताया जाता है. रगबी टीम अपने मैच से पहले मैदान पर हाका करती है. यह सिलसिला 100 सालों से ज्यादा समय से चला आ रहा है. न्यूजीलैंड की पहली प्रतिनिधि रग्बी टीम, जिसे द नेटिव्स के नाम से जाना जाता है, ने 1888-89 में ब्रिटेन और ऑस्ट्रेलिया के दौरे के दौरान मैदान पर हाका का प्रदर्शन किया था.