बांग्लादेश के खिलाफ अफगानिस्तान के 18 वर्षीय युवा स्पिनर अल्लाह गजनफर ने 26 देकर 6 विकेट चटका इतिहास रच दिया है। उन्होंने शाकिब अल हसन के 5-29 के रिकॉर्ड को तोड़ा है।
अफ़गानिस्तान क्रिकेट टीम ने बुधवार को शारजाह में खेले गए पहले वनडे मैच में बांग्लादेश के खिलाफ 92 रनों की शानदार जीत दर्ज की है। इस मैच की जीत के हीरो 18 वर्षीय स्पिनर अल्लाह ग़ज़नफ़र रहे, जिसने अकेले ही आधी से ज्यादा विपक्षी टीम को अपना शिकार बनाया। गजनफर ने 6.3 ओवर में 26 रन देकर 6 विकेट चटकाए, जिससे बांग्लादेश की टीम 236 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 132/3 से 143 पर ऑल आउट हो गई। ये अफ़गानिस्तान-बांग्लादेश वनडे मैच में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी के आंकड़े रहे। गजनफर ने छह विकेट लेकर इतिहास रचा है। उन्होंने शाकिब अल हसन के 2019 में साउथेम्प्टन में बनाए गए 5-29 के रिकॉर्ड को तोड़ा है।
ये युवा स्पिनर कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की टीम का भी हिस्सा रह चुका है, जिसने आईपीएल 2024 का खिताब अपने नाम किया था। उन्हें केकेआर की टीम में मुजीब उर रहमान की जगह शामिल किया गया था। हालांकि अभी तक उन्हें आईपीएल में डेब्यू करने का मौका नहीं मिल सका है।
IPL 2025 Mega Auction Live Updates : इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 मेगा नीलामी के पहले दिन फ्रेंचाइजियों ने भारतीय खिलाड़ियों पर खूब पैसा खर्च किया, जिसमें ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर और वेंकटेश अय्यर जैसे खिलाड़ियों ने इस बड़े इवेंट से सबसे ज्यादा पैसा कमाया. लखनऊ सुपर जायंट्स पंत को 27 करोड़ रुपये की बोली लगाकर आईपीएल के इतिहास में सबसे महंगे खिलाड़ी होने का रिकॉर्ड तोड़ दिया. श्रेयस अय्यर, जिन्होंने कुछ समय के लिए उपरोक्त रिकॉर्ड अपने नाम किया था, को पंजाब किंग्स ने 26.75 करोड़ रुपये में खरीदा. वेंकटेश अय्यर को कोलकाता नाइट राइडर्स ने 23.75 करोड़ रुपये की भारी भरकम कीमत पर वापस खरीद लिया. कुल मिलाकर, पहले दिन ही फ्रैंचाइजी ने खिलाड़ियों को खरीदने पर 467.95 करोड़ रुपये खर्च किए आज दूसरे दिन की आईपीएल मेगा ऑक्शन में मुंबई इंडियंस ने अल्लाह ग़ज़नफ़र को 4 करोड़ 80 लाख में ख़रीदा है.
आयुष म्हात्रे
मुंबई की ओर से खेलने वाले आयुष म्हात्रे भी मेगा ऑक्शन में उतरेंगे। उनकी उम्र 17 साल 4 दिन है। वे आईपीएल मेगा ऑक्शन के दूसरे युवा खिलाड़ी हैं
सी आंद्रे सिद्धार्थ
मेगा ऑक्शन में सभी फ्रेंचाइजी की नजर तमिलनाडु के सी आंद्रे सिद्धार्थ पर भी रहने वाली है। ऑक्शन में वे तीसरे सबसे युवा खिलाड़ी हैं। उनकी उम्र 18 साल 2 दिन है।