Breaking News

अमेरिका में बढ़ रहे FLiRT के मामले, आप भी जान लें इस नए COVID-19 वेरिएंट के बारे में सबकुछ 

Spread the love

KP.2 वेरिएंट से जुड़े मामले अभी बढ़ सकते हैं. लेकिन अभी इससे घबराने की जरूरत नहीं है. जो व्यक्ति पहले COVID-19 वेरिएंट से संक्रमित हो चुके हैं, उनमें KP.2 वेरिएंट से जुड़े मामले अभी बढ़ सकते हैं. लेकिन अभी इससे घबराने की जरूरत नहीं है.जो KP.2 वेरिएंट के कारण होने वाले किसी भी नुकसान को कम कर सकती है.!

कोविड-19 को लेकर अभी भी लोगों को बचने की सलाह दी जाती है. एक बार फिर से इसका एक और वेरिएंट सामने आया है. अमेरिका में FLiRT नाम का COVID-19 वेरिएंट सामने आया है. विशेषज्ञों ने सभी वेरिएंट को शामिल करने के लिए FLiRT समूह नाम दिया है. इसमें प्रत्येक अक्षर F, L, R और T अलग-अलग वेरिएंट के बारे में बताता है. रिपोर्ट में कहा गया है कि चार नए वेरिएंट में से एक सबसे ज्यादा चिंताजनक हो सकता है. यह KP.2 वेरिएंट है. कोरोना महामारी के खिलाफ चल रही लड़ाई इस वेरिएंट ने वैज्ञानिकों का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित किया है. !

अभी इसके पूरे खतरे को समझने में समय लगेगा 

यूएस सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (CDC) के आंकड़ों के अनुसार, अप्रैल के पहले दो हफ्तों में में रिपोर्ट किए गए लगभग 25 प्रतिशत कोविड​​​​-19 मामलों को KP.2 के लिए जिम्मेदार ठहराया गया था. हालांकि, एक्सपर्ट चेतावनी देते हैं कि इस वेरिएंट से होने वाले खतरों को अभी पूरी तरह से समझा नहीं जा सकता है. !

लोगों में बन गई है इम्यूनिटी 

स्क्रिप्स रिसर्च के एग्जीक्यूटिव वाइस प्रेजिडेंट डॉ. एरिक टोपोल ने इस बात पर जोर दिया कि हालांकि KP.2 वेरिएंट वर्तमान में अमेरिका में  फैल रहा है, लेकिन इसके प्रभाव के बारे में अटकलें लगाना जल्दबाजी होगी. उन्होंने सुझाव दिया है कि KP.2 वेरिएंट से जुड़े मामले अभी बढ़ सकते हैं. लेकिन अभी इससे घबराने की जरूरत नहीं है. डॉ. एरिक बताते हैं कि जो व्यक्ति पहले COVID-19 वेरिएंट से संक्रमित हो चुके हैं, उनमें इम्यूनिटी बन गई है, जो KP.2 वेरिएंट के कारण होने वाले किसी भी नुकसान को कम कर सकती है.!

कैसे बचाएं खुद को

वैक्सीनेशन  ,समय पर टेस्टिंग ,मास्क लगाएं ,भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों से बचें ,अच्छी तरह हाथ धोएं 

Janmat News

Writer & Blogger

Related Posts:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

© 2024 Created with VnyGuru IT Solution