Breaking News

भारत दौरा रद्द कर अचानक चुपके-चुपके चीन पहुंच गए एलन मस्‍क, हो रही तरह-तरह की चर्चाएं

Spread the love

नई दिल्‍ली. एलन मस्क (Elon Musk) ने हाल में अपना प्रस्‍तावित भारत दौरा कैंसल कर दिया था, लेकिन अब अचानक वे चीन पहुंच गए है. एलन मस्‍क के इस दौरे को सार्वजनिक नहीं किया गया है, लेकिन फ्लाइट ट्रैक करने वाले एक ऐप के मुताबिक उनके प्राइवेट जेट की लोकशन बीजिंग में पाई गई है. ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, इस दौरान वे चीन के कई अधिकारियों से मुलाकात करेंगे.

हालांकि, एलन मस्‍क अचानक क्‍यों चीन पहुंचे हैं, इसका सही-सही पता नहीं है तथा कई तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म है. टेस्ला भारत में भी एंट्री की तैयारी में है, लेकिन चीन को यह रास नहीं आ रहा है. चीन के सरकारी अखबार ने अपने एक लेख में लिखा कि भारत जाकर टेस्ला बर्बाद हो जाएगी, क्योंकि भारत में उसकी कारों के लिए जरूरी इन्फ्रास्ट्रक्चर नहीं है. एलन मस्क को 21 और 22 अप्रैल को भारत के दौरे पर आना था, लेकिन ऐन मौके पर उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर अपने भारत न आने की सूचना दी और कहा कि वे इसी साल के अंदर भारत का दौरा करेंगे.

दूसरा सबसे बड़ा ऑटो मार्केट है चीन
चीन दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा ऑटो मार्केट है. एलन मस्क की कंपनी टेस्ला की कई वर्षों से चीन में मौजूदगी है. लेकिन, अब वहां टेस्‍ला को कई तरह की चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है. टेस्ला चीन में फुल-सेल्फ ड्राइविंग सॉफ्टवेयर (FSD) लॉन्च करना चाहता है. साथ ही कंपनी चीन में इकट्ठा किए गए डेटा को विदेश ट्रांसफर करना चाहती है ताकि ऑटोनॉमस ड्राइविंग टेक्नोलॉजी में इसका इस्तेमाल किया जा सके. डेटा ट्रांसफर को लेकर पेंच फसा हुआ है.

FSD को लेकर होगी बात
Tesla अपनी ऑटोपायलट टेक्नोलॉजी के सबसे एडवांस्ड वर्जन FSD को नए बाजारों में लाने पर काम कर रही है. अमेरिका में यह चार साल से उपलब्‍ध है, जबकि चीन में अभी इसे लॉन्‍च नहीं किया गया है. इसकी वजह यह है कि चीन के सरकार ने टेस्ला को देश में एकत्र किए गए आंकड़ों को विदेश ट्रांसफर करने की अनुमति नहीं दी है.

इसी महीने ही एलन मस्क ने एक X यूजर को रिप्लाई देते हुए कहा था कि चीन में जल्द ही FSD सॉफ्टवेयर लाया जा सकता है. टेस्ला ने हाल ही में अमेरिका में भी FSD की कीमत को 12,000 अमेरिकी डॉलर से घटाकर 8,000 अमेरिकी डॉलर कर दिया था.

चीन में मिल रही हैं चुनौतियां
चीन में लोकल कंपनियों ने टेस्‍ला की नाक में दम कर रखा है. चीन में इस समय ऑटोशो भी चल रहा है. इसकी शुरुआत पिछले हफ्ते हुई थी और यह चार मई तक चलेगा. हालांकि चीन के सबसे बड़े ऑटोशो में टेस्ला का कोई बूथ नहीं है.

ल ही में अमेरिका में भी FSD की कीमत को 12,000 अमेरिकी डॉलर से घटाकर 8,000 अमेरिकी डॉलर कर दिया था.

Janmat News

Writer & Blogger

Related Posts:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

© 2024 Created with VnyGuru IT Solution