नई दिल्ली/लखनऊ : लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में यूपी समेत दस राज्यों एवं केन्द्र शासित प्रदेशों की 96 सीटों पर प्रचार अभियान शनिवार छह बजे थम गया। यूपी की 13 सीटों पर वोट डाले जाएंगे। चौथे चरण का मतदान सोमवार 13 मई को कराया जाएगा जिसमें 1717 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा। रविवार को सुबह से मतदान केन्द्रों के लिए पोलिंग पार्टियों की रवानगी शुरु हो जाएगी। यूपी की जिन 13 लोकसभा सीटों पर वोट डाले जाएंगे वे हैं-शाहजहांपुर (सु.), खीरी, धौरहरा, सीतापुर, हरदोइ (सु.), मिश्रिख, फरूखाबाद,इटावा ,एटा, औरैया, कानपुर देहात, कन्नौज व बहराइच सहित 13 जिलों के तहत आती हैं।
इन 13 लोकसभा सीटों के साथ ही शाहजहांपुर जिले की ददरौल विधान सभा पर हो रहे उपचुनाव के लिए भी मतदान होगा। शाहजहांपुर सु.सीट पर 10, खीरी सीट पर 11, धौरहरा सीट पर 12, सीतापुर में आठ, हरदोई सु.सीट पर 12, मिश्रिख सु.सीट पर नौ, उन्नाव सीट पर नौ, फरूखाबाद सीट पर आठ, इटावा सु. सीट पर आठ, कन्नौज सीट पर 15, कानपुर सीट पर 11, अकबरपुर पर नौ उम्मीदवार हैं।
इन 13 सीटों पर 1 करोड़ 31 लाख 82 हजार 341 पुरुष वोटर, 1 करोड़ 15 लाख 63 हजार 739 महिला वोटर व 947 थर्ड जेण्डर वोटर हैं। कुल मतदाताओं की संख्या 2 करोड़ 47 लाख 47 हजार 027 है।
किन दिग्गजों की किस्मत दांव पर
चौथे चरण में प्रमुख उम्मीदवारों की अगर बात की जाए तो कन्नैज से अखिलेश यादव, श्रीनगर से उमर अब्दुल्ला, बेगूसराय से केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, बहरामपुर से अधीर रंजन चौधरी, कृष्णानगर से महुआ मोइत्रा, आसनसोल से शत्रुघ्नन सिन्हा, हैदराबाद से असदुद्दीन ओवैसी और कडप्पा से वाईएस शर्मिला शामिल हैं.
इन सीटों में हैदराबाद की हॉट सीट मानी जा रही है जहां से बीजेपी ने माधवी लता को अपना उम्मीदवार बनाया है. इस बार असदुदीन ओवैसी की टक्कर माधवी लता से हो रही है. इसके अलावा कन्नौज सीट समाजवादी पार्टी का गढ़ मानी जाती है, वहां से अखिलेश यादव की टक्कर मौजूदा सांसद और बीजेपी उम्मीदवार सुब्रत पाठक से होने वाली है.
साथ ही पश्चिम बंगाल की बहरामपुर सीट पर दिलचस्प मुकाबला देखने को मिल सकता है क्योंकि कांग्रेस उम्मीदवार अधीर रंजन चौधरी के सामने तृणमूल कांग्रेस ने पूर्व क्रिकेटर युसुफ पठान को अपना उम्मीदवार बनाया है.
उन्नाव से साक्षी महाराज की टक्कर सपा-कांग्रेस गठबंधन की प्रत्याशी अनु टंडन से होने वाली है, जबकि मायावती की पार्टी बसपा ने यहां से अशोक कुमार पांडेय को टिकट दिया है. उन्नाव लोकसभा सीट बीजेपी प्रत्याशी साक्षी महाराज की वजह से हमेशा से ही चर्चा में रही है.