कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। Coolie Teaser Out Now: साउथ इंडस्ट्री के थलाइवा रजनीकांत की फैन फालोविंग किसी से छिपी नहीं है। बच्चे से लेकर जवान और बुजुर्गों तक हर कोई रजनीकांत का डाय हार्ट फैन है। भले ही अब एक्टर 73 साल के हो गए हैं, लेकिन आज भी वो अपने काम के जरिए फैंस को चौकाते रहते हैं। इस उम्र में भी सुपरस्टार रजनीकांत साउथ फिल्म इंडस्ट्री में अपनी फिल्मों के जरिए दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करते हैं। हाल ही में उनकी रिलीज हुई फिल्म जेलर ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया था।
एक्शन मोड में नजर आए रजनीकांत
इसी बीच अब वो अपनी अगली फिल्म लेकर लौट आए हैं। रजनीकांत की अपकमिंग फिल्म कुली इन दिनों चर्चा में छाई हुई है। लोकेश कनगराज के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म का टीजर आज यानी 23 अप्रैल को रिलीज कर दिया गया है। जिसमें सबसे ज्यादा रजनीकांत के कमाल धमाल एक्शन और स्वैग से हर किसी की ध्यान अपनी ओर खींचा। इस फिल्म में रजनीकांत कुली के किरदार में नजर आएंगे। 3 मिनट और 16 सेकेंड के कुली के इस टीजर को अब कर 5 लाख के ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं।
कैसा है फिल्म का टीजर?
टीजर में दिखाया गया कि कैसे एक गोदाम से कुछ लोग सोने की तस्करी कर रहे हैं। इस बीच वहां पर रजनीकांत की एंट्री होती है और वो अकेले ही उन गुंडों की छक्के छुड़ा देते हैं। इस फिल्म में कुली बने रजनीकांत सोने की कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ हल्ला बोलते नजर आएंगे। बता दें कि, ये फिल्म रजनीकांत के करियर की 171वीं फिल्म होगी।