छत्तीसगढ़ 10वीं 12वीं बोर्ड रिजल्ट, 10वीं में सिमरन 12वीं में महक ने किया टॉप
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, रायपुर ने आज 9 मई 2024 को दोपहर 12:30 बजे कक्षा 10वीं और 12वीं के नतीजे जारी कर दिए हैं. बोर्ड के नतीजे आने पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने प्रावीण्य सूची में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली सिमरन शब्बा और महक अग्रवाल समेत सभी उत्तीण स्टूडेंट्स और उनके अभिभावकगण एवं शिक्षकों को बधाई दी है. वहीं जो स्टूडेंट्स परीक्षा में असफल रहे उनके लिए एक ख़ास सन्देश दिया है.
सीएम साय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर बधाई देते हुए लिखा- ”शाबाश बेटियों. दसवीं-बारहवीं की बोर्ड परीक्षा में प्रावीण्य सूची में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली बिटिया सिमरन शब्बा और महक अग्रवाल को बहुत-बहुत बधाई एवं उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं”.
”परीक्षा में उत्तीर्ण सभी बच्चों, अभिभावकगण एवं शिक्षकों को मेरी शुभकामनाएं और जिन बच्चों के परिणाम उम्मीद के मुताबिक नहीं आए उनको निराश नहीं होना है. निरंतर मेहनत करते रहें, भविष्य में और बेहतर करने के कई मौके मिलेंगे. एक दिन सफलता जरूर आपके कदम चूमेगी
10वीं 12वीं बोर्ड में लड़कियां टॉपर: बोर्ड परीक्षा में एक बार फिर लड़कियों ने बाजी मारी है. हायर सेकेंड्री में 80.74 प्रतिशत छात्र छात्राएं पास हुए. 10वीं बोर्ड में 75.64 प्रतिशत छात्र छात्राएं पास हुए.
12वीं में महासमुंद की महक अग्रवाल टॉपर: 12 वीं बोर्ड में महासमुंद की महक अग्रवाल ने टॉप किया. महक को 97.40 प्रतिशत, 12वीं में बलौदाबाजार की सेकेंड टॉपर कोमल अंबिष्ट. जशपुर की आयुषी गुप्ता थर्ड टॉपर.10वीं में जशपुर की छात्रा टॉपर: जशपुर की सिमरन ने 10वीं बोर्ड में टॉप किया. सिमरन को 99.50 प्रतिशत अंक मिले. गरियाबंद की होनिशा को सेकेंड रैंक, 98.83 प्रतिशत अंक मिले. जशपुर के ही श्रेयांश को थर्ड रैंक हासिल हुआ. श्रेयांश को 98.33 प्रतिशत अंक मिले.
स्वामी आत्मानंद स्कूल की छात्रा टॉपर: हाई स्कूल की टॉपर जशपुर की सिमरन स्वामी आत्मानंद स्कूल की छात्रा है. रिजल्ट का पूरा श्रेय अपने माता पिता को दिया है. सिमरन ने बताया कि “साइंस, मैथ्स, हिंदी, आईटी सब्जेक्ट रहा है और सभी सब्जेक्ट पर पढ़ाई लगभग बराबर ही रही है. हर रोज 5 से 6 घंटे पढ़ाई करती थी.”सिमरन के पिता ने बात की. उन्होंने कहा -“बेटी ने गर्व से सिर ऊंचा कर दिया है.वह जो भी करना चाहे उसे सहयोग दिया जाएगा.”
छत्तीसगढ़ के बलरामपुर में पिता ने चौकीदारी कर बेटे को पढ़ाया है. आज आए 12वीं बोर्ड के परीक्षा के नतीजों में बेटे ने पिता समेत पूरे परिवार का नाम रौशन किया है और पीयूष कन्नौजिया ने टॉप 10 की लिस्ट में 7 वां स्थान प्राप्त किया है. वे आर्ट्स लेकर पढ़ाई कर रहे है और आगे UPSC की तैयारी करना चाहते है . बलरामपुर के छोटे से गांव शिवारी के रहने वाले पीयूष कुमार कन्नौजिया (PIYUSH KUMAR KANNOJIYA) ने 12वीं की परीक्षा में 7 वां स्थान प्राप्त कर न केवल अपना बल्कि पूरे परिवार का नाम रौशन किया है. पीयूष के पिता वनविभाग में चौकीदार है. मां मितानिन है. पीयूष ने बताया कि घर की कुल आय महज 13 हजार रूपए हैं लेकिन पिता जितेंद्र कुमार कन्नौजिया ने बेटे की पढ़ाई के लिए कभी कोई कसर नहीं छोड़ी. बेटा पढ़ लिखकर परिवार का नाम रौशन करें इसलिए उसे हर वो किताब दिलाई जिससे उसे पढ़ाई में मदद मिले. पिता पीयूष को रोजाना कड़ी मेहनत करने के लिए प्रेरित करते.
इस बार दसवीं बोर्ड परीक्षा में लगभग 3,50,000 से ज्यादा परीक्षार्थी शामिल हुए. 2,50,000 से ज्यादा छात्रों ने 12वीं बोर्ड की परीक्षा दी.