दिल्ली-NCR की तरह अहमदाबाद के अलग-अलग स्कूलों को धमकी भरा ईमेल भेजा गया है. इस ईमेल में स्कूलों को उड़ाने की धमकी दी गई है. बताया जा रहा है कि ईमेल मिलने के बाद स्कूल प्रबंधन ने पुलिस को इसकी सूचना दी है, जिसके बाद पुलिस की टीमें बम स्क्वाड के साथ रवाना स्कूलों में पहुंच गई हैं!
जिन स्कूलों को बम से उड़ाने का धमकी भरा ईमेल किया गया है, उसमें बोपल में स्थित डीपीएस, आनंद निकेतन सहित करीब 7 स्कूल शामिल हैं. अहमदाबाद के स्कूलों मे जो ईमेल किए गए हैं, वह दिल्ली के पैटर्न पर ही हैं. जिस डोमेन से ईमेल किया गया है, वह देश के बाहर का है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. हालांकि,स्कूलों में छुट्टियां होने के कारण बच्चों की सुरक्षा को लेकर कोई चिंता की बात नहीं है. लेकिन कल लोकसभा चुनाव के लिए तीसरे फेज का मतदान होने के कारण पुलिस अलर्ट मोड पर है.!
इन स्कूलों को मिला ईमेल
- डीपीएस
- आनंद निकेतन, बोपल
- एशिया इंग्लिश स्कूल, बोपल
- कैलोरेक्स स्कूल, वस्त्रापुर
- अमृता विद्यालय, घाटलोडिया
- ओएनजीसी केन्द्रीय विद्यालयन्यू नोबल स्कूल, चांदखेड़ा