Breaking News

IND vs PAK के मैच को लेकर सवाल पूछने पर गार्ड को आया गुस्सा, Youtuber पर चला दी गोली, मौके पर हुई मौत

Spread the love

T20 विश्व कप को लेकर भारत और पाकिस्तान में अलग ही उत्साह देखने को मिलता है। इसके साथ ही मैच को लेकर दोनों देशों के सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स वीडियो बनाकर वायरल करने के चक्कर में लगे रहते है। लेकिन भारत और पाकिस्तान के बीच हुए मैच में पाकिस्तान की हार के बाद पाकिस्तान के एक यूटूबेर द्वारा रिएक्शन वीडियो बनाने को लेकर गार्ड और YOUTUBER के बीच विवाद हो गया जिसके बाद सिक्योरिटी गार्ड ने YOUTUBER पर गोली चला दी जिसमे उसकी मौत हो गई।

भारत और पाकिस्तान में क्रिकेट को लेकर अलग ही मौहौल रहा है। इन दोनों टीम के बीच सामान्य मुकाबला भी किसी विश्वकप के मुकाबले से काम नहीं रहता है। ऐसे में T20 विश्वकप को लेकर हालिया में हुए मैच में पाकिस्तान को हार का सामना करना पड़ा था। लेकिन इसी मैच को लेकर एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। पाकिस्तान के एक YOUTUBER द्वारा लोगो से मैच को लेकर सवाल पूछे जा रहे थे। YOUTUBER साद अहमद कराची के मोबाइल मार्केट में लोगों से मैच को लेकर उनकी राय ले रहे थे। जिसपर गार्ड द्वारा गोली चला दी गई।

सवाल पर आया गुस्सा तो गार्ड ने चला दी गोली
YOUTUBER साद अहमद द्वारा लोगों से मैच को लेकर सवाल पूछे जा रहे थे, ऐसे में मोबाइल मॉर्केट की एक दुकान के बाहर खड़े गार्ड से साद ने मैच को लेकर उनकी राय पूछी। YOUTUBER साद अहमद का सवाल गार्ड को पसंद नहीं आया। जिसपर दोनों में बहस हो गई और गार्ड ने गुस्से में साद अहमद पर गोली चला दी। YOUTUBER पर गोली चलने के बाद आसपास के कुछ लोगो ने उसे अस्पताल पहुंचाया गया लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही साद अहमद की मौत हो चुकी थी। पाकिस्तान के जियो न्यूज़ के अनुसार साद अहमद अपने परिवार का इकलौता कमाने वाला व्यक्ति था।

Janmat News

Writer & Blogger

Related Posts:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

© 2024 Created with VnyGuru IT Solution