Sunrisers Hyderabad vs Rajasthan Royals: IPL 2024 के दूसरे क्वालीफायर में सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच मुकाबला चेन्नई के मैदान पर खेला गया। इस मैच में राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। राजस्थान की टीम ने प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया है। मैच में हैदराबाद की टीम ने राजस्थान रॉयल्स को जीतने के लिए 176 रनों का टारगेट दिया है। जिसके जवाब में राजस्थान की टीम 139 रन ही बना पाई और टीम को 36 रनों से हार का सामना करना पड़ा।
ध्रुव जुरेल की पारी पर फिरा पानी
राजस्थान रॉयल्स के लिए ध्रुव जुरेल ने शानदार पारी खेली। लेकिन वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए। उन्होंने 56 रन बनाए। वह अंत तक आउट नहीं हुए। उनके अलावा यशस्वी जायसवाल ने 42 रनों का योगदान दिया। लेकिन इन दोनों प्लेयर्स को छोड़कर बाकी बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए।
हैदराबाद ने जीता मैच
सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स को 36 रनों से हराकर आईपीएल 2024 के फाइनल में जगह बना ली है।