प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यदि तीसरी बार प्रधानमंत्री बने तो मैं अपना सिर मुंडवा लूंगा। यह ऐलान करने वाले आम आदमी पार्टी के नेता सोमनाथ भारती अब पीछे हटते दिख रहे हैं। आप विधायक और नई दिल्ली से लोकसभा का चुनाव हारने वाले भारती अब अगर-मगर में जुट गए हैं। उन्होंने दलील दी है कि भाजपा को पूर्ण बहुमत नहीं मिला है और इसलिए जनादेश मोंदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने का नहीं है। बातचीत में सोमनाथ भारती ने कहा कि उन्हें नरेंद्र मोदी नहीं उनकी नीतियों से दिक्कत है।
आप नेता ने कहा कि मोदी जी को तीसरी बार बहुमत नहीं मिला है इसलिए उन्हें इस्तीफा देना चाहिए। भारती ने कहा, ‘नरेंद्र मोदी जी से मुझे तकलीफ नहीं है, तकलीफ है जिस तरह का हुनर उन्होंने शासन के दौरान दिखाए हैं। जनता जिसको मर्जी है, लोकतंत्र में जनता मालिक है। 400 पार का नारा देकर जनता ने दिया उनको 240 सीट। जनता ने नरेंद्र मोदी जी जनता ने नरेंद्र मोदी जी को तीसरी बार पीएम बनने का जनादेश नहीं दिया है। उनको 160 सीटें नहीं मिल पाईं। मोदी के तीसरी बार पीएम बनने पर वह अपना सिर मुंडवा लेंगे। भारती ने अब इसमें अगर-मगर लगाते हुए कहा, ‘जहां तक सिर मुंडवाने की बात थी, मैं सनातनी हूं। एक सनातनी के जीवन में जब घर में किसी की मृत्यु होती है तो संस्कार करने के बाद अपना सिर मुंडवाता है। नरेंद्र मोदी जी को यदि जनादेश मिलता, अपने दम पर 272 सीटें मिलती तो हम कहते कि आपको जनता ने तीसरी बार पीएम बनने का जनादेश दिया है। वह तो हुआ नहीं। यदि जनादेश मिला होता तो मैं मानता कि लोकतंत्र की हत्या की हत्या हुई है
क्या कहा था सोमनाथ ने – आम आदमी पार्टी के नेता ने एक जून को एग्जिट पोल्स में एनडीए को बहुमत मिलने का अनुमान जाहिर करने पर कहा था कि मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री नहीं बन पाएंगे और यदि ऐसा वह तो वह अपना सिर मुंडवा लेंगे। भारती ने शनिवार रात एक्स पर लिखा, ‘यदि मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बने तो मैं सिर मुंडवा लूंगा। मेरी बात लिखकर रख लीजिए। 4 जून को सभी एग्जिट पोल्स गलत साबित होंगे और मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री नहीं बनेंगे। दिल्ली में सभी सात सीटें इंडिया गठबंधन को मिलेंगी। मोदी का डर एग्जिट पोल्स को उन्हें हारते हुए दिखाने की अनुमति नहीं दे रहा।