रायपुर। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर रायपुर डॉं गौरव कुमार सिंह द्वारा आज ईवीएम मशीन के रेंडमाइजेशन हेतु राजनीतिक दलों की बैठक आहूत की। जिसमें विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि बैठक में उपस्थित थे। जिन्हें स्ट्रांग रूम और ईवीएम मशीन की संख्या में वृद्धि संबंधी जानकारी प्रदान की गई। जिला निर्वाचन अधिकारी ने तेज धूप, भीषण गर्मी में मतदान के दौरान छाव,पानी, नींबू पानी, कूलर आदि की व्यवस्था भी करने की जानकारी विस्तृत रूप से देते हुए बताया है कि प्रत्याशियों की संख्या में वृद्धि व भीषण गर्मी को देखते हुए विधानसभा चुनाव में मतदान अवधि प्रातः 8 बजे से संध्या 5 बजे तक निर्धारित थी। अब रायपुर लोकसभा चुनाव में यह अवधि प्रातः एक घंटा एवं संध्या एक घंटा वृद्धि करते हुए प्रातः 7 बजे से संध्या 6 बजे तक मतदान किया जावेगा।
9 September 2024/
No Comments