राष्ट्रपति भवन में रविवार को पीएम नरेन्द्र मोदी और अन्य मंत्रियों ने शपथ ग्रहण की। यूं तो सभी की नजरें शपथ लेने वाले मंत्रियों पर टिकी थीं। मगर इस शपथ समारोह के दौरान कैमरे में कुछ ऐसा कैद हुआ, जो कि अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। दरअसल मंत्री दुर्गादास की शपथ के बाद राष्ट्रपति भवन में पीछे से कोई जानवर गुजरता दिख रहा है। वीडियो में नजर आ रहे इस जानवर को कोई बिल्ली बता रहा है तो कोई तेंदुआ।
राष्ट्रपति भवन में कई पशु-पक्षियों का घर
राष्ट्रपति भवन में वनस्पति और जीव-जंतु की बहुत सी प्रजाति मौजूद है। आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, राष्ट्रपति भवन कई पशु- पक्षियों का घर है, जिसमें 136 जंगली पौधों की प्रजातियां और 84 पशु प्रजातियां शामिल हैं। प्रजातियां शामिल हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
राष्ट्रपति भवन में कल नरेंद्र मोदी ने पीएम मोदी की शपथ ग्रहण के साथ ही 71 मंत्रियों ने भी शपथ ली। इस दौरान वहां विदेशों के भी कई शीर्ष नेता मौजूद रहे। वैसे तो शपथ समारोह के लिए सुरक्षा इतनी कड़ी थी कि कोई परिंदा भी पर ना मार सके, लेकिन अचानक से पलभर के लिए दिखा ये जानवर अब लोगों के लिए चर्चा का विषय बन चुका है। यही वजह है कि सोशल मीडिया पर लोग इस जानवर के वीडियो को शेयर भी कर रहे हैं।