रायपुर: सुबह लगभग 6:00 बजे से ही वोटिंग के लिए लोग कतारों में लग गए हैं छत्तीसगढ़ लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए आज वोटिंग है. इस चरण में छत्तीसगढ़ की 7 लोकसभा सीटों रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, जांजगीर चांपा, कोरबा, सरगुजा, रायगढ़ में वोटिंग है. इस चरण में 168 उम्मीदवार मैदान में हैं.
छत्तीसगढ़ की 7 लोकसभा सीटों पर कुल 168 उम्मीदवार मैदान में हैं. रायपुर में 38 उम्मीदवार, बिलासपुर में 37, कोरबा में 27 प्रत्याशी, दुर्ग में 25, जांजगीर-चांपा में 18, रायगढ़ में 13 और सरगुजा में 10 कैंडिडेट मैदान में हैं.
चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार सातों सीटों पर कुल 1,39,01,285 मतदाता हैं, जिनमें 69,33,121 पुरुष, 69,67,544 महिलाएं हैं. थर्ड जेंटर के 620 वोटर्स शामिल हैं. 18-19 आयु वर्ग के वोटर्स की संख्या 3,98,416 है.
मतदान शुरू होने से पहले रिमझिम बारिश शुरू हो जाने के बाद भी बुजुर्गों ने आगे बढ़ कर अपना दम दिखाया। पथरी नगर पंचायत के 15 वार्डों में 25 प्रतिशत मतदान होने की खबर है।
मतदाताओं को होगी यह सुविधा
गर्मी को देखते हुए इस बार मतदान केंद्रों में वेटिंग हाल की अतिरिक्त व्यवस्था की गई है। कूलर की भी व्यवस्था की गई है। मतदान केंद्रों, में पंडाल लगाए जायेंगे। पेयजल, नीबू पानी और ओआरएस घोल | की व्यवस्था की जाएगी। वहीं मेडिकल किट के साथ मितानिनें भी मौजूद रहेंगी
सबसे छोटे मतदान केंद्रों में मतदान
तीसरे चरण में प्रदेश के तीन छोटे मतदान केंद्रों में सुरक्षा व्यवस्था के साथ मतदान होगा। कोरबा लोकसभा के भरतपुर-सोनहट विधानसभा के शेराडांड में 5, कांटों में 12 और मेहरों में 23 मतदाता हैं। इन तीनों मतदान केंद्र में मतदान दल मतदान कराने पहुंच गया है।