कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने कहा कि मेरी अपील है कि आप लोग एक होकर ‘हाथ’ को वोट दीजिए. क्योंकि हाथ हमेशा आपके साथ रहता है, लेकिन कमल का फूल सुबह तोड़ो, तो शाम तक मुरझा जाता है.
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे अपने बयान को लेकर घिर गए हैं. दरअसल, छत्तीसगढ़ के जांजगीर चंपा जिले में जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि हमारे कैंडिडेट का नाम शिवा है, ये बराबर राम का मुकाबला कर सकता है. इसे लेकर बीजेपी नेताओं ने कांग्रेस पर तीखा हमला बोला है. उधर, बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा कि अब कांग्रेस Ram vs Shiva करवाना चाह रही है.
जांजगीर चंपा जिले में जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा था कि हमारे कैंडिडेट का नाम शिवा है, अब ये बराबर राम का मुकाबला कर सकता है. इसलिए मेरी अपील है कि आप लोग एक होकर ‘हाथ’ को वोट दीजिए. क्योंकि हाथ हमेशा आपके साथ रहता है, लेकिन कमल का फूल सुबह तोड़ो, तो शाम तक मुरझा जाता है.
तानाशाही हुकूमत के खिलाफ लड़ाई लड़ेंगे- खरगे
जनसभा के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि मोदी जी और BJP के नेता बार-बार ‘400 पार’ की बात करते हैं, ताकि वो संविधान बदलकर, ग़रीबों व पिछड़े वर्गों का अधिकार छीन सकें. उन्होंने कहा कि हम सब मिलकर तानाशाही हुकूमत के खिलाफ लड़ाई लड़ेंगे और लोकतंत्र-संविधान की रक्षा करेंगे.