पचरी मधईपुर चूना पत्थर खदान का विरोध जारी ग्रामीणों में भारी आक्रोश का माहौल नलवा स्टील एंड पॉवर लिमिटेड के जनसुनवाई के विरोध में हजारो ग्रामीण संग युवा कांग्रेसी विरोध की तैयारी में जुटे हुए है गाँव-गाँव में बैठक कर किसानों के हक़ की लड़ाई हेतु जनसुनवाई के विरोध पश्चात आंदोलन की भी त्तैयारी चल रही है वही दूसरे तरफ़ कंपनी प्रबंधन अपने जबरिया रवैये का प्रदर्शन करते हुए किसानों के छाती में पैर रख जनसुनवाई की तैयारियों में जुटी हुई है पर्यावरण स्वीकृति के लिए कोरम पूरा करने कंपनी प्रबंधन बाहरी लोगो को लाकर समर्थन की झूठी पुल बांधने की तैयारी में लगी हुई नज़र आ रही है प्रबंधन के इस रवैये और ग्रामीणों के आक्रोश को देखते हुए बवाल जैसी स्तिथि निर्मित होने की आशंका नज़र आ रही है चुना पत्थर खदान के प्रारंभ होने से क्षेत्र का भविष्य ख़तरे में एवं आमजन का भविष्य चिंताजनक स्तिथि में है l
जनसुनवाई के पहले क्षेत्र में आने वाली कंपनियों द्वारा CSR मद से विकास कार्यों का लालच देकर कार्य प्रारंभ कराने जनसुनवाई में समर्थन एवं पंचायतो से एनओसी की माँग पर ज़ोर देती है जुमले बाजी करती है वहीं दूसरी तरफ़ हमारे धरसींवा विधानसभा में सबसे ज़्यादा उद्योग स्थापित है और सबसे ज़्यादा सीएसआर के माध्यम से विकास कार्यों का हक़दार धरसीवा विधानसभा है पर आज कई सालो से सीएसआर का मद बातो में और कागजो में ही नज़र आता है
विकास कार्यो में सिर्फ़ झुनझुना दिखा दिया जाता है ये उद्योगपतियों का ये पुराना पैंतरा लालच देकर अपना काम निकालना है कार्य प्रारंभ होने के बाद झुनझुना दिखाना ग्रामीणों पर धौंस जमाना है ये उद्योगपतियों की पुरानी नीति चली आ रही है
युवा कांग्रेस धरसीवा विधानसभा अध्यक्ष अंकित वर्मा ने बताया कि नलवा स्टील एंड पावर लिमिटेड द्वारा ग्राम आलेसुर में 44.230 हे. ,पचरी में 129.055 हे. ,मोतीमपुर खुर्द 61.692 हे. ,मधईपुर 6.756 हे. ,छड़ियाँ 123. 519 हेक्टेयर , टोटल लगभग 903 एकड़ भूमि पर खनन कार्य प्रारंभ करना चाह रही है जिस पर ग्रामीणों की आपत्ति है खनन एनओसी मिल जाने पर पूरे क्षेत्र का भविष्य ख़तरे में आ जाएगा क्षेत्र में 3 मीटर चौड़ी प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की सड़क है जो की ग्रामीणों के आवागमन के लिए है प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बनी सड़को पर 12 टन से अधिक भार लेकर चलने वाले वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित होता है जिस पर कंपनी नियम विरुद्ध अपनी बड़ी बड़ी पत्थर से लदी ट्रके चलाना चाहती है संकीर्ण रास्ते ग्रामीण अंचल से होकर गुजरी हुई है जिससे आए दिन जनमानस की हानि तय है हमेशा आमजन दुर्घटना के शिकार होंगे ,किसानो का भविष्य ख़तरे में है किसान लगभग 903 एकड़ जमीन में खुदाई हो जाने से अपने खेतो के लिए पानी के संकट से चिंतित है खनन हो जाने से आसपास का वाटर लेवल ख़त्म हो जाएगा पहले ही पानी की समस्या से किसान जूझ रहे क्षेत्र के किसान फसल नहीं होने से भविष्य में आर्थिक रूप से टूट जाएँगे ,वही समीप में स्थित ख़रोरा नगर पंचायत में आज भी पानी की समस्या से आमजन को जूझना पड़ रहा खरोरा में निस्तारी हेतु 5-6 की.मी. दूर से पानी लाकर निस्तारी किया जा रहा है ,आमजन किसान का भविष्य एवं क्षेत्र ख़तरे में है जिसकी लड़ाई ग्रामीण संग मिलकर लड़ी जायेगी लोक सुनवाई में वृहद रूप से विरोध प्रदर्शन के साथ ही अनिश्चित कालीन आंदोलन के लिए युवा कांग्रेस आमजन के साथ कंधे से कंधे मिलाकर
जनहित में जल जमीन की लड़ाई लड़ने तैयार है प्रभावित क्षेत्रों में ग्रामीणों से बैठक प्रारंभ कर जन सुनवाई में विरोध प्रदर्शन के साथ अनिश्चितकालीन आंदोलन के लिए ग्रामीण एवं क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि एकजुट हो रहे है खनन के खिलाफ ग्रामीणों में भारी आक्रोश है चौका चूल्हा साथ रख आंदोलन के लिए किसान तैयार है
सरकार से आग्रह है जनहित में खनन ना करने दिया जाए और पर्यावरण स्वीकृती हेतु होने वाले जनसुनवाई को निरस्त कर पूर्ण रूप से प्रकिया निरस्त कर रोक लगा दिया जाए ।