राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम
अंतर्गत जिला रायपुर में मेडिकल कालेज में तंबाखू के नशे के विषय में जागरूकता कार्यक्रम और चित्रकला , रंगोली और स्लोगन प्रतियोगिता काआयोजित किया गया।। महाविद्यालय के डीन व HOD सर के द्वारा कार्यक्रम उपस्थित समस्त छात्र छात्राओं को तंबाखू के नशे के विषय में जागरूक किया गया साथ ही तंबाखू का उपयोग नहीं किए जाने हेतु शपथ ग्रहण कराया गया, साथ ही पीली पट्टिका खिंचवा कर महाविद्यालय को तंबाखू मुक्त किया गया।
उक्त जागरूकता कार्यक्रम मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मिथलेश चौधरी व डॉ कमलेश जैन राज्य नोडल अधिकारी के मार्गदर्शन से डॉ प्रीति नारायण, जिला नोडल अधिकारी NTCP, जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्री मनीष कुमार मेजरवार के निर्देशानुसार जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।। उक्त जागरूकता कार्यक्रम में मेडिकल कॉलेज में डीन डॉ अरविंद निरल, HOD डॉ निर्मल वर्मा, एवं विभाग से डॉ निर्मल वर्मा, डॉ मिनी शर्मा , डॉ प्रशांत जयसवाल, डॉ संदीप अग्रवाल, डॉ शैलेंद्र अग्रवाल, डॉ दीपा ठाकुर , मिस मोनिका डेंगानी , डॉ शैलेंद्र मिश्रा राज्य समन्वयक वाइटल संस्था , श्री विलेश रावत वाइटल संस्था , डॉ सार्थक नन्दा , डॉ शिवांगी पीजी स्टूडेंट,जिला सलाहकार डॉ वजिंदर कौर , मीडिया प्रभारी श्री गजेन्द्र डोंगरे , नेहा सोनी सोशल वर्कर, अजय कुमार बैंस काउंसलर व कोमलसाहू सेसेट्रियल असिस्टेंट उपस्थित रहे।