Breaking News

जेईई मेन-2 में महाराष्ट्र के नीलकृष्ण आल इंडिया टॉपर

Spread the love

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से जेईई-मेन-2 2024 के परिणाम बुधवार रात को जारी कर दिए गए। महाराष्ट्र के अकोला के रहने वाले नीलकृष्ण ने ऑल इंडिया टॉप किया है। इनके अलावा रैंक -2 पर रहे दक्षेश संजय मिश्रा और रैंक -4 पर आदित्य कुमार हैं। नील कृष्ण के साथ ये दोनों छात्र भी कोटा से ही जेईई-मेन्स की तैयारी कर रहे हैं। तीनों ही यहां एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट के स्टूडेंट्स हैं। परीक्षा में 56 स्टूडेंटस ने 100 पसेंटाइल प्राप्त किए हैं। शुरुआती परिणामों में टॉप-5 स्टूडेंट्स शामिल हैं। परीक्षा में 14 लाख 76 हजार 557 ने रजिस्ट्रेशन करवाया, इसमें से 14 लाख 15 हजार 110 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी। यह संख्या जेईई-मेन-2 के इतिहास में अब तक सबसे अधिक है। एलन से बड़ी संख्या में टॉप स्टूडेंट्स ने जेईई-एडवांस्ड के लिए क्वालीफाई किया है। स्टेट वाइस टॉपर्स की सूची भी जारी की गई है, इसमें एक छात्र छत्तीसगढ़ का भी है।इनके रिजल्ट्स देखे जा रहे हैं। एलन के निदेशक डॉ. बृजेश माहेश्वरी ने बताया कि एलन के दो वर्ष से क्लासरूम स्टूडेंट नीलकृष्ण ने आल इंडिया टॉप किया है। वहीं रैंक-2 पर भी एलन के क्लासरूम स्टूडेंट दक्षेस संजय मिश्रा

सामान्य वर्ग की कटऑफ में 2.45% की बढ़ोतरी आरक्षित वर्ग की कट ऑफ में 6% से 9% की वृद्धि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी एनटीए, नई दिल्ली द्वारा जेईई-मेन, 2024 का परीक्षा-परिणाम, विद्यार्थियों की ऑल इंडिया रैंक्स तथा जेईई एडवांस्ड की क्वालीफाइंग कट-ऑफ जारी कर दी गई है। प्रश्न पत्रों का स्तर सामान्य होने के कारण लगातार दूसरे वर्ष भी सभी कैटेगरी की क्वालीफाइंग कट-ऑफ में बढ़ोतरी हुई है। एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि सामान्य केटेगरी की क्वालीफाई कटऑफ में पिछले वर्ष 2023 की सापेक्ष लगभग 2.45%- का इजाफा हुआ है। ओबीसी-एनसीएल, ईडब्ल्यूएस तथा एससी एवं एसटी-कैटेगरी की कट-आफ में यह वृद्धि र मशः 6%, 5.7%, 8.12% एवं 9.46% है। प्रश्नपत्रों का स्तर बेहद सामान्य होने के कारण वर्ष-2022 के सापेक्ष वर्ष-2023 की जेईई एडवांस्ड क्वालीफाइंग कट-ऑफ में भी वृद्धि हुई थी तथा फिर से वर्ष 2023 के सापेक्ष वर्ष-2024 की जेईई एडवांस्ड क्वालीफाइंग कट- ऑफ में फिर से वृद्धि हुई है।

रायपुर का भाग्यांश स्टेट टॉपर शहर के भाग्यांश साहू ने प्रदेश में सर्वाधिक अंक हासिल किए हैं। 99.98 अंक स्कोर करने के साथ ही वे स्टेट टॉपर बने हैं। दसवीं कक्षा उत्तीर्ण करने के साथ 11वीं से ही जेईई की तैयारी शुरू कर दी थी। बीते दो वर्षों से वे रणनीति बनाकर पढ़ाई कर रहे थे ताकि स्कूल की पढ़ाई प्रभावित ना हो और प्रवेश परीक्षाओं में भी अच्छे अंक स्कोर कर सकें।

जेईई-मेन में 56 उम्मीदवारों ने 100% स्कोर हासिल किया है। इसमें अधिकतर छात्र तेलंगाना से हैं। जारी परिणामों के अनुसार, 100 प्रतिशत स्कोर हासिल करने वाले उम्मीदवारों में से 15 तेलंगाना से हैं। आंध्रप्रदेश और महाराष्ट्र से सात- सात और दिल्ली से छह छात्र हैं। 100 फीसदी अंक हासिल करने वाले 56 उम्मीदवारों में से एक भी छग से नहीं है।

Janmat News

Writer & Blogger

Related Posts:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

© 2024 Created with VnyGuru IT Solution