रायपुर लोकसभा से भाजपा सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने 17 जून को अपने विधायक पद से इस्तीफा सौंपा है..
रायपुर : भाजपा के कद्दावर नेता बृजमोहन अग्रवाल ने विधायक पद से सोमवार को इस्तीफा दे दिया है. बृजमोहन अग्रवाल ने अपना इस्तीफा विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह को सौपा है. बृजमोहन अग्रवाल सोमवार शाम मौलश्री बिहार स्थित विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह के निवास पहुंचे. वहां उन्होंने रमन सिंह को अपना इस्तीफा सौंपा. इस दौरान विधायक अजय चंद्राकर, विधायक पुरंदर मिश्रा, अनुज शर्मा, पूर्व सांसद सुनील सोनी सहित कई नेता मौजूद रहे.
पहली बार बने है सांसद
बृजमोहन अग्रवाल ने पहली बार सांसद के रूप में जीत हासिल की है. इससे पहले वह आठ बार से विधायक रह चुके हैं. इस बार के लोकसभा चुनाव में उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी विकास उपाध्याय को लगभग 6 लाख वोटों के भारी अंतर के साथ हराया. अब वह अपने विधायक पद से इस्तीफा देने जा रहे है.
साल 1990 में महज 31 साल की उम्र में पहली बार विधायक बने थे. 1984 में भारतीय जनता पार्टी के सदस्य बने. 1988 से 1990 तक वे भाजयुमो के युवा मंत्री रहे. 1990 में वे पहली बार मध्य प्रदेश विधानसभा में विधायक बने. इसके बाद से 1993, 1998, 2003, 2008, 2013, 2018 और 2023 में वे लगातार विधायक बनते आ रहे हैं.