सरकार के फैसले के बाद ‘लाडली बहना’ के तहत आने वाली महिलाओं को सिर्फ 450 रुपये देने होंगे. विजयवर्गीय ने कहा कि बाकी के 398 रुपये राज्य सरकार देगी. और इसके लिए 160 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है!
मध्य प्रदेश की बीजेपी सरकार ने ‘लाडली बहना’ योजना के तहत आने वाली महिलाओं को अब 450 रुपये में गैस सिलेंडर देने का फैसला किया है. 30 जुलाई को राज्य कैबिनेट की बैठक में इसकी घोषणा की गई. भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने पिछले साल मध्य प्रदेश चुनाव से पहले ये वादा किया था. इसके अलावा रक्षाबंधन के मौके पर सरकार ‘लाडली बहना’ योजना का लाभ ले रही महिलाओं को अतिरिक्त 250 रुपये देगी. इस योजना के तहत महिलाओं को 1250 रुपये हर महीने दिए जाते हैं!
राज्य के कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने मीडिया को बताया कि राज्य में गैस सिलेंडर अभी 848 रुपये में मिल रहे हैं. सरकार के फैसले के बाद ‘लाडली बहना’ के तहत आने वाली महिलाओं को सिर्फ 450 रुपये देने होंगे. विजयवर्गीय ने कहा कि बाकी के 398 रुपये राज्य सरकार देगी. और इसके लिए 160 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है.इंश्योरेंस स्कीम के तहत होंगी आंगनवाड़ी वर्कर्स
कैलाश विजयवर्गीय ने महिलाओं के लिए एक और फैसले का जिक्र किया. बताया कि राज्य की सभी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत कवर किया जाएगा. और इसका प्रीमियम राज्य सरकार भरेगी. राज्य की 57 हजार 324 महिलाओं को इस योजना का लाभ मिलेगा!
प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत किसी व्यक्ति की मृत्यु की स्थिति में 2 लाख रुपये तक दिए जाते हैं. वहीं, दुर्घटना की स्थिति में एक लाख तक की बीमा राशि दी जाती है!.