Yahya Sinwar: इस्राइली सेना ने हमास प्रमुख याह्या सिनवार को एक मुठभेड़ में मार गिराया है। हमास नेता सुरंग से निकलकर सुरक्षित जगह पर भागने की कोशिश कर रहा था और तभी उसे ढेर कर दिया गया। इस्राइली सैनिकों ने तीन संदिग्ध लड़ाकों को खंडहर इमारतों के बीच घूमते देखा था, जिनमें से एक सिनवार भी था। अब कहा जा रहा है कि खालिद मेशाल हमास का नया नेता बन सकता है।
इस्राइल ने गाजा में अपने सबसे बड़े दुश्मन याह्या सिनवार को मार गिराया है। गुरुवार को इस्राइल रक्षा बल (आईडीएफ) ने जानकारी दी कि एक सटीक हमले में हमास के तीन लड़ाकों को ढेर कर दिया गया, जिनमें से एक याह्या सिनवार भी था। सिनवार ही था जिसने इस्राइल में 7 अक्तूबर 2023 के घातक हमले का नेतृत्व किया था, जिसमें करीब 1200 लोगों की मौत हुई थी और करीब 250 लोग बंधक बना लिए गए थे। इसी हमले के बाद इस्राइल सिनवार की तलाश कर रहा था और अब उसने सिनवार को मार कर ‘मिशन के सफलता’ का एलान कर दिया
याह्या की कैसे हुई पहचान
वहीं, याह्या सिनवार के शव पड़े रहे. ऐसे मामलों में सावधानी बरती जाती है. हमास के किसी जाल से बचने के लिए शव की एक उंगली काटकर जांच के लिए इजराइल भेज दी गई. उसी दिन बाद में सिनवार के शव को वहां से निकालकर इजराइल लाया गया. पूरे इलाके की घेराबंदी कर उसे सुरक्षित कर दिया गया.
सिनवार की लगातार पीछा कर रही थी इजरायली सेना
सिनवार को किसी योजनाबद्ध ऑपरेशन के तहत नहीं मारा गया. इजरायली सेना ने कहा कि वह पिछले कई हफ्तों से उन इलाकों में गश्त कर रही थी. उस दौरान खुफिया सूत्रों ने संकेत दिया था कि सिनवार वहां मौजूद था. इजरायली सेना को राफा में उसके स्थान का मोटा अंदाजा हो गया था और धीरे-धीरे उसे घेरने की तरफ बढ़ रही थी.
सिनवार पिछले एक साल से इजरायली सेना की नजरों से बच रहा था. हमास के दूसरे नेताओं मोहम्मद दीफ और इस्माइल हनिया की मौत के बाद वह निश्चित रूप से अपने ऊपर इजरायली दबाव महसूस कर रहा होगा. इजरायली सेना ने एक बयान में कहा है कि हाल के हफ्तों में दक्षिणी गाजा में उसके अभियानों ने याह्या सिनवार की गतिविधियों को सीमित कर दिया था. उसके लिए यहां से दूसरी जगह जाना मुश्किल हो गया था क्योंकि सेना लगातार उसका पीछा कर रही थी. सेना की ऐसी हरकतें सिनवार की मौत का कारण बनीं.