इस बार का कुंभ मेला (Mahakumbh 2025) इसलिए भी खास है क्योंकि ये 144 सालों बाद आया है. दुनियाभर से श्रद्धालु Prayagraj स्थित संगम में डुबकी लगाने पहुंच रहे हैं. अनुमान है 13 जनवरी को मेले की शुरुआत से दूसरे दिन तक ही 1 करोड़ से अधिक लोगों ने संगम स्नान किया है.!
दुनिया के सबसे बड़े धार्मिक आयोजन महाकुंभ (Mahakumbh) का आगाज प्रयागराज में हो चुका है. इस बार का कुंभ मेला इसलिए भी खास है क्योंकि ये 144 सालों बाद आया है. दुनियाभर से श्रद्धालु प्रयागराज स्थित संगम में डुबकी लगाने पहुंच रहे हैं. अनुमान है 13 जनवरी को मेले की शुरुआत से दूसरे दिन तक ही 1 करोड़ से अधिक लोगों ने संगम में स्नान किया है. हर बार की तरह इस बार की महाकुंभ में कई सारी कहानियां हैं. किसी के पूरे शरीर पर भस्म लिपटी है, तो कोई एक हाथ हवा में उठाए हुए है. किसी ने अपने सिर पर घास लगा रखी है तो किसी ने कांटों का बिस्तर लगा रखा है. जरा नीचे दी गई तस्वीरों पर नजर डालिए-