
Baloch Militants Hijack Train In Pakistan: बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने पाकिस्तान में ट्रेन का अपहरण कर करीब 400 लोगों को बंधक बनाने का दावा किया है। इस गोलीबारी में 6 सैनिकों के मारे जाने की खबर है। बलूच लिबरेशन आर्मी ने पाकिस्तान के बोलन में जाफर एक्सप्रेस का अपहरण करने, करीब 400 यात्रियों को बंधक बनाने और छह सैन्य कर्मियों की हत्या करने की जिम्मेदारी ली है। बीएलए ने चेतावनी दी है कि उनके खिलाफ़ किसी भी सैन्य अभियान के नतीजे में सभी बंधकों को मार दिया जाएगा। वहीं, रिपोर्ट्स के मुताबिक, पाकिस्तानी सेना ने ट्रेन को सुरक्षित करने और यात्रियों को बचाने के लिए जमीनी और हवाई हमला किया है। इस क्षेत्र में ड्रोन के मंडराते रहने की भी खबरें हैं।
सभी यात्रियों को बंधक बनाया
एक बयान में बीएलए ने कहा कि उसके लड़ाकों ने मशकफ, धादर, बोलन में योजनाबद्ध ऑपरेशन को अंजाम दिया। समूह ने कहा, हमारे स्वतंत्रता सेनानियों ने रेलवे ट्रैक को उड़ा दिया है, जिससे जाफर एक्सप्रेस को रुकना पड़ा। लड़ाकों ने तेजी से ट्रेन पर नियंत्रण कर लिया और सभी यात्रियों को बंधक बना लिया।
एक सख्त चेतावनी जारी करते हुए BLA ने ऐलान किया कि अगर सेना किसी भी सैन्य अभियान की कोशिश करती है, तो परिणाम गंभीर होंगे। सभी सैकड़ों बंधकों को मार दिया जाएगा, और इस रक्तपात की जिम्मेदारी पूरी तरह से सेना पर होगी।