समर्थन करता हुआ ,फर्जी व्यक्ति
रोज़ निकल रहें राखड ( फ़्लाई ऐस) व जर्जर सड़कों, राखड से गंदे होते तालाब से परेशान ग्रामीणों ने धमेला से भरें राखड को विधायक कों भेंट किया
विगत दिनों 22 जुलाई 2024. को ग्राम पंचायत तारााशिव में मेसर्स अडानी पावर लिमिटेड के 800 मेगावाट कि दो इकाई के विस्तारण हेतु लोग जनसुवाई का कार्यक्रम रखा गया था । जिसमे तिल्दा तहसील के ग्राम रायखेड़ा, चिचोली , गैतरा ताराशिव, बहेसर, छतोद, खमरिहा सहित 14 गांव के हजारों ग्रामीणों ने भाग लिया था।
आदाणी पाँवर लिमिटेड रायखेड़ा के विस्तार हेतु,आस- पास के ग्रामीणो, छग क्रांती सेना और जोहार छग पाटी द्वारा अपनी के प्लाट विस्तार को रोकने की अपील शासन की थी,जनसुनवाई का एक विडियो सामने आया है जिसमें एक व्यक्ति द्वारा स्वयं कों विधायक प्रतिनिधि अनुज शर्मा बता रहा है ,व अपना नाम दिपक तिवारी बता रहा है ,
प्लांट का समर्थन करने कि बात कही हैं ,प्रभावित क्षेत्र के ग्रामीणों का कहना है, अगर विधायक ने इसे अपना प्रतिनिधि नियुक्त नही किया है, तो अब तक इस पर कार्यवाही क्यों नहीं हुई है ?