Breaking News

अप्रैल में GST कलेक्शन ने बनाया ऐतिहासिक रिकॉर्ड, पहली बार 2.10 लाख करोड़ रुपये पर पहुंचा

Spread the love

GST Revenue Collection For April 2024 : जीएसटी संग्रह अप्रैल में घरेलू लेनदेन में 13.4 प्रतिशत से अधिक की मजबूत वृद्धि और आयात 8.3 प्रतिशत बढ़ने के कारण अब तक के सबसे उच्च स्तर पर पहुंच गया है.

नई दिल्ली: GST Collections In April 2024: देश का सकल वस्तु एवं सेवा कर यानी जीएसटी संग्रह अप्रैल में 2.10 लाख करोड़ रुपये के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया. यह घरेलू लेनदेन और आयात में मजबूत वृद्धि के कारण पिछले साल की तुलना में 12.4 प्रतिशत की वृद्धि को दर्शाता है. वित्त मंत्रालय ने एक बयान में इस बात की जानकारी देते हुए कहा कि जीएसटी संग्रह 2 लाख करोड़ रुपये के ऐतिहासिक माइलस्टोन को पार कर गया

मंत्रालय ने कहा , “सकल माल और सेवा कर (जीएसटी) संग्रह अप्रैल 2024 में 2.10 लाख करोड़ रुपये के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गया. यह साल-दर-साल 12.4 प्रतिशत की महत्वपूर्ण वृद्धि का है, जो घरेलू लेनदेन में 13.4 प्रतिशत से अधिक की  मजबूत वृद्धि और आयात 8.3 प्रतिशत बढ़ने के कारण हुआ है”

पिछले साल जीएसटी कलेक्शन 1.78 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा था, जबकि अप्रैल, 2023 में यह 1.87 लाख करोड़ रुपये था.

‘रिफंड’ के बाद अप्रैल 2024 के लिए शुद्ध जीएसटी राजस्व 1.92 लाख करोड़ रुपये रहा, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 17.1 प्रतिशत की प्रभावशाली वृद्धि दर्शाता है. अप्रैल में केंद्रीय जीएसटी संग्रह 43,846 करोड़ रुपये और राज्य जीएसटी 53,538 करोड़ रुपये रहा. एकीकृत जीएसटी 99,623 करोड़ रुपये रहा जिसमें आयातित वस्तुओं पर एकत्र 37,826 करोड़ रुपये शामिल हैं.

वहीं, उपकर संग्रह 13,260 करोड़ रुपये रहा, जिसमें आयातित वस्तुओं पर संग्रहित 1,008 करोड़ रुपये शामिल हैं.

Janmat News

Writer & Blogger

Related Posts:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

© 2024 Created with VnyGuru IT Solution