डायरेक्टर एसएस राजामौली ने फैन्स को एक बड़ा तोहफा देते हुए बताया है कि बाहुबली की फिर से वापसी हो रही है.
SS Rajamouli Announces Baahubali Crown Of Blood: एसएस राजामौली एक ऐसा नाम जिसने सिनेमा के चाहने वालों को कुछ अनोखा ही दिखाया है और बाहुबली और बाहुबली 2 की जोरदार सफलता के बीच उन्होंने बेहद कमाल का तोहफा फैंस को दिया है. दरअसल राजामौली ने अपनी आगामी सीरीज बाहुबली द क्राउन ऑफ ब्लडका एलान कर दिया है. सीरीज की अनाउंसमेंट ने फैंस का दिल खुश कर दिया है. हालांकि इस सीरीज की खास बात ये है कि ये पूरी तरह से एनिमेटेड होने वाली है. बाहुबली: द क्राउन ऑफ ब्लड की झलक शेयर करते हुए राजमौली ने ये भी बताया है कि जल्द ही इसका ट्रेलर सभी के सामने होगा.
अब आएगी एनिमेटेड बाहुबली
निर्माता-निर्देशक एसएस राजामौली ने मंगलवार को अपनी नई सीरीज बाहुबली: क्राउन ऑफ ब्लड की घोषणा की है और इससे जुड़ी कुछ खास बातें बताई हैं. हालांकि इसकी कहानी क्या होगी और इसमें कौन से कलाकारों की आवाज और लुक को दिखाया जाएगा ये कहना मुश्किल होगा, लेकिन बाहुबली: क्राउन ऑफ ब्लड की अनाउंसमेंट के बाद फैन्स काफी एक्साइटेड हैं और इसकी कहानी जानने के लिए भी बेकरार हैं.
बाहुबली: क्राउन ऑफ ब्लड होगी एनिमेटेड सीरीज
एसएस राजामौली ने एक्स पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसके बैकग्राउंड में साफ-साफ बाहुबली के नारे सुनाई दे रहे हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए डायरेक्टर ने इसके कैप्शन में लिखा है कि, “जब महिष्मति के लोग उनका नाम जपते हैं तो ब्रह्मांड की कोई भी ताकत उन्हें वापस लौटने से नहीं रोक सकती. बाहुबली: क्राउन ऑफ ब्लड, एक एनिमेटेड सीरीज का ट्रेलर जल्द ही आएगा!”
ओटीटी या बिग पर्दा कहां होगी दस्तक
बता दें कि राजामौली ने साल 2015 में प्रभास के साथ बाहुबली: द बिगनिंग बनाई थी, जो ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी, फिर 2017 में बाहुबली (Baahubali 2) आई. इस फिल्म ने भी खूब कमाया है. वहीं फैंस ये जानने के लिए मरे जा रहे हैं कि ये ओटीटी पर आएगी या फिर बड़े पर्दे पर, खैर आने वाले दिनों में इसके बारे में फैंस को पता चल ही जाएगा. सोशल मीडिया यूजर्स कमेंट में लिख रहे हैं, सुपर बाहुबली. एक यूजर ने सवाल किया कि ये क्या नेटफ्लिक्स पर आएगी.