चुनाव आयोग ने गुरुवार को आचार संहिता उल्लंघन के मामले में बीजेपी और कांग्रेस दोनों राजनीतिक दलों को नोटिस जारी किया है.
ये नोटिस पीएम नरेंद्र मोदी और राहुल गांधी के ख़िलाफ़ चुनाव आयोग में दर्ज की गई शिकायतों के मद्देनज़र बीजेपी और कांग्रेस के अध्यक्षों को भेजा गया है.
द इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक़- ये पहली बार है, जब स्टार प्रचारक की बजाय पार्टियों को नोटिस भेजकर चुनाव आयोग ने इस तरह की शिकायतों से निपटने के अपने रवैये को बदला है.
इससे पहले चुनाव आयोग राजनीतिक पार्टियों के लिए एडवाइज़री जारी किया करता था. अगर किसी उम्मीदवार के ख़िलाफ़ कोई शिकायत आए तो चुनाव आयोग उम्मीदवार को ही नोटिस भेजा करता था.