Breaking News

DC vs SRH: हैदराबाद ने दिल्ली में बनाया सबसे बड़ा स्कोर, बना डाले 266 रन; हेड-अभिषेक के बाद शहबाज़ चमके

Spread the love

DC vs SRH: दिल्ली कैपिटल्स को सनराइजर्स हैदराबाद ने 267 रनों का लक्ष्य दे डाला है. ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा और शहबाज़ अहमद ने दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाजों की खूब कुटाई की.

DC vs SRH: सनराइजर्स हैदराबाद ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच में पहले खेलते हुए 266 रन बना दिए हैं. ये अब आईपीएल के इतिहास में किसी टीम द्वारा बनाया गया 5वां सबसे बड़ा स्कोर है. ये आईपीएल के इतिहास में दिल्ली के किसी ग्राउंड पर बना सबसे बड़ा स्कोर है. SRH के लिए शुरुआत धमाकेदार रही क्योंकि अभिषेक शर्मा और ट्रेविस हेड ने मिलकर 5 ओवर में ही टीम का स्कोर 100 रन के पार पहुंचा दिया था. और पावरप्ले यानी छठे ओवर की समाप्ति तक टीम 125 रन बना चुकी थी. एक तरफ ट्रेविस हेड ने 32 गेंद में 89 रन की पारी खेली, जिसमें उन्होंने 11 चौके और 6 छक्के जड़े. दूसरी ओर अभिषेक शर्मा आईपीएल के इतिहास में सबसे तेज अर्धशतक लगाने से चूक गए. उन्होंने 2 चौके और 6 छक्के लगाते हुए 12 गेंद में 46 रन की धुआंधार पारी खेली.

स्कोर प्रोजेक्शन एक समय पर सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 400 रन के पार दिखा रहा था. ऐसे में कुलदीप यादव ने अपने स्पेल में अभिषेक शर्मा, एडन मारक्रम और ट्रेविस हेड को आउट कर SRH की रन गति पर काफी हद तक लगाम लगा दी थी. एक समय पर SRH का स्कोर 9 ओवर के बाद 3 विकेट पर 154 रन था, लेकिन अगले 7 ओवरों में टीम 56 रन ही बना पाई. कुलदीप यादव के विकेटों ने ही असल में दिल्ली की इस मैच में वापसी करवाई. एडन मारक्रम कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए, वहीं हेनरिक क्लासेन ने 15 रन बनाए. इस बीच युवा स्टार नितीश रेड्डी ने 27 गेंद में 37 रन की पारी खेली. आखिरी ओवरों में शहबाज़ अहमद ने 29 गेंद में 59 रन बनाकर SRH को 266 के स्कोर तक पहुंचाया. अब दिल्ली कैपिटल्स को जीत के लिए 267 रन बनाने होंगे.

दिल्ली की गेंदबाजी का बुरा हाल

दिल्ली कैपिटल्स की गेंदबाजी का इस मैच में बुरा हाल रहा. कुलदीप यादव ने मैच जरूर पलट कर रख दिया था, लेकिन उन्होंने 4 ओवर में 55 रन भी लुटाए. अक्षर पटेल की गेंदबाजी बेहतरीन रही, जिन्होंने अपने 4 ओवर में 27 रन देकर 1 विकेट चटकाया. मुकेश कुमार की भी जमकर धुनाई हुई, लेकिन पारी के आखिरी ओवर में उन्होंने 1 विकेट चटकाया. खलील अहमद आईपीएल 2024 में दिल्ली कैपिटल्स के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं, लेकिन उन्होंने 3 ओवर में ही 51 रन दे डाले.

Janmat News

Writer & Blogger

Related Posts:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

© 2024 Created with VnyGuru IT Solution