
अमेरिका और कनाडा के बीच इस समय रिश्ते अच्छे नहीं चल रहे हैं. इसी बीच अमेरिका को एक बड़ा झटका लगा है. कनाडा के दृढ़ रुख के कारण उन्हें यू-टर्न लेना पड़ा है!
US-Canada: इस समय कनाडा और अमेरिका के बीच व्यापार युद्ध जारी है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने व्हाइट हाउस लौटने के बाद अपने चुनावी वादों को तेजी से लागू करना शुरू कर दिया है, लेकिन कनाडा के मामले में अमेरिका नरम पड़ता दिख रहा है!
ट्रंप के एक वरिष्ठ आर्थिक सलाहकार ने बताया कि कनाडा से आयातित स्टील और एल्युमीनियम पर टैरिफ को दोगुना कर 50 प्रतिशत करने की योजना फिलहाल रोक दी गई है. इसका कारण यह है कि दोनों देशों के बीच जारी व्यापार युद्ध से बाजार में भ्रम और अनिश्चितता का माहौल बना हुआ है.
पीटर नवारो ने कही ये बात
CNBC को दिए एक इंटरव्यू में पीटर नवारो ने कहा, ‘बढ़े हुए अमेरिकी टैरिफ बुधवार को योजना के मुताबिक लागू नहीं किए जाएंगे.’ नवारो का यह बयान कनाडा के ओंटारियो प्रांत के प्रधानमंत्री डग फोर्ड द्वारा अमेरिकी बिजली निर्यात पर लगाए गए सरचार्ज को अस्थायी रूप से निलंबित करने के ऐलान के कुछ ही घंटों बाद आया. इसके बाद माना जा रहा है कि यदि कनाडा भी टैरिफ जारी रखता है, तो अमेरिका इस व्यापार युद्ध को लंबे समय तक जारी नहीं रख पाएगा
ट्रंप प्रशासन को लेना पड़ा यू-टर्न
ट्रंप द्वारा लगाए गए टैरिफ का असर उलटा पड़ता नजर आ रहा है. अमेरिकी बाजार में गिरावट दर्ज की गई है. वहीं चीन और कनाडा ने जवाबी टैरिफ लगा दिया है. पहले ट्रंप ने घोषणा की थी कि कनाडा के स्टील और एल्युमीनियम पर 25 की बजाय 50 फीसदी टैरिफ लगाया जाएगा, जो बुधवार से लागू होगा. लेकिन इसके बाद, पीटर नवारो ने इस फैसले को वापस ले लिया
कनाडा के नए प्रधानमंत्री मार्क कार्नी ने अमेरिका और पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रति अपना सख्त रुख दिखाया है. उन्होंने कनाडाई सामान पर टैरिफ लगाने और कनाडा को ‘अमेरिका का 51वां राज्य’ बनाने की ट्रंप की धमकियों की कड़ी आलोचना की.कार्नी ने कहा, ‘कोई हमारी अर्थव्यवस्था को कमजोर करने की कोशिश कर रहा है. डोनाल्ड ट्रंप ने हमारे उत्पादों, व्यापार और जीवनशैली पर अनुचित टैरिफ लगाए हैं. वह कनाडाई परिवारों, श्रमिकों और व्यवसायों पर हमला कर रहे हैं, लेकिन हम उन्हें सफल नहीं होने देंगे!.’