Heatwave Red Alert : कोटा.
गुजरात बढ़ती गर्मी की वजह से भट्ठी बन गया है और 10 शहर हीट सेंटर बन गये। शहर में हीट स्ट्रोक के केस बढ़ रहे हैं और इस बीच गर्मी ने 10 लोगों की जान ले ली है। IPL में आये शाहरुख खान को भी हीट स्ट्रोक लगने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया , प्रदेश समेत हाड़ौती अंचल में प्रचंड गर्मी का दौर चल रहा है। कोटा शहर में बुधवार को पारा 46.3 डिग्री पहुंच गया। प्रदेश समेत हाड़ौती अंचल में प्रचंड गर्मी का दौर चल रहा है। यह सीजन में दूसरी बार 46 डिग्री के पार पहुंचा। इससे पहले 19 मई को भी कोटा शहर का अधिकतम पारा 46 पार पहुंचा था।
तीव्र हीट वेव व ऊष्ण रात्रि का दौर जारी रह सकता है। इसके चलते अधिकतम तापमान 48 डिग्री सेल्सियस पहुंच सकता है।
कोटा शहर में गर्मी परवान पर है। सुबह बादल छाए रहे, लेकिन उमस ने लोगों के पसीने छुड़ा दिए। दोपहर में भीषण गर्मी रही। आसमान से मानो अंगारे बरसते रहे। गर्म हवा के थपेड़े भी पड़ते रहे।
झुलसा देने वाली गर्मी के चलते जनजीवन प्रभावित रहा। सड़कों पर कर्फ्यू जैसे हालात बने रहे। घरों व दफ्तरों में कूलर-पंखे भी बेअसर रहे। लू के थपेड़ों से न दिन में चैन है, न रात में सुकून। शाम को भी तपन का असर कम नहीं हो रहा। अधिकतम तापमान भी कम नहीं होने से रातें तप रही हैं।
रिफाइनरी में काम कर रहे 2 मजदूरों की मौत
22 मई को रिफाइनरी में काम कर रहे 2 मजदूरों की तबियत बिगड़ी, जिसके चलते दोनों को गंभीर हालत में बालोतरा के जिला अस्पताल भर्ती करवाया गया. यहां इलाज के दौरान एक मजदूर ने दम तोड़ दिया और दूसरे को प्राथमिक उपचार के बाद आईसीयू में भेजा गया. वहीं, एक शख्स की मौत औद्योगिक क्षेत्र में हुई.
अलवर (राजस्थान) बस स्टैंड पर मिला शव
इधर, अलवर शहर के बस स्टैंड पर बीते दिन एक युवक का शव मिला. इसको लेकर कहा जा रहा है कि इस शख्स की मौत गर्मी की वजह से हुई है. फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हुई है, जिसकी उम्र 50 साल है.
पारा 45 से ऊपर चल रहा
कोटा (राजस्थान) शहर में पिछले 6 दिन से पारा 45 से अधिक बना हुआ है। मौसम विभाग के अनुसार, बुधवार को कोटा शहर अधिकतम तापमान 46.3 व न्यूनतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस रहा। हवा की रफ्तार 5 किमी प्रति घंटे की रही।
हीट वेव को लेकर चिकित्सा विभाग ने हेल्पलाइन नम्बर जारी किए हैं। सीएमएचओ डॉ. जगदीश सोनी ने बताया कि विभाग के कार्यालय का कंट्रोल रूम 24 घंटे व 7 दिन क्रियाशील रहेगा। आपात स्थिति में टोल फ्री नंबर 108 या 104 अथवा 1070 हेल्पलाइन नंबर पर नागरिक सूचित कर सकते हैं।