जबलपुर में दो महिला युवा इंजीनियरों में मिलकर एक जैकेट तैयार की है. देखने में यह जैकेट नॉर्मल जरूर लगती है. लेकिन यदि किसी ने भी उस महिला के साथ छेड़खानी की तब यह जैकेट ऐसा तगड़ा झटका देगा.उसे जीवन भर याद रहेगा. यह जैकेट महज 27 00 रुपए में तैयार की गई हैं. युवा इंजीनियर अदिति और रिया ने दोनों का स्टार्टअप हैं. इसे जबलपुर इनक्यूबेशन सेंटर में रजिस्टर्ड किया गया है. दोनों ने मिलकर एक जैकेट तैयार की है. जो महिलाओं की सुरक्षा करेगी.
टच करते ही इमरजेंसी नंबर में मिलेगा अलर्ट
इंजीनियर ने बताया जैकेट को इंटरनेट के माध्यम से भी जोड़ा गया है। इसके साथ ही टेक्नोलॉजी का भी उपयोग ऐप के माध्यम से किया गया है। यदि कोई भी जैकेट को टच करता है। इसकी सूचना इमरजेंसी नंबर पर भी पहुंच जाएगी। जिससे हमारी लोकेशन भी उस व्यक्ति तक पहुंच जाएगी। जिसे हम अलर्ट मैसेज देना चाह रहे हैं। इस टेक्नोलॉजी से पांच लोगों को जोड़ा जा सकता है। जिसमें पेरेंट्स या फ्रेंड सर्कल शामिल कर सकते हैं। जिन्हें हम अपनी लोकेशन के साथ अलर्ट मैसेज भेज सकेंगे।
महिला को हमेशा असुरक्षित पाया
युवा इंजीनियर अदिति और रिया का कहना है कि जब भी जम्मू से जबलपुर ट्रैवल करती थी। उस समय असहज महसूस किया करती थी। इसी दौरान दिमाग में जैकेट बनाने का विचार आया। दोनों ने मिलकर यह जैकेट तैयार- कर दी। हालांकि, यह जैकेट में दिन-प्रतिदिन चेंजेस कर जैकेट को अपडेट भी किया जा रहा है। युवा इंजीनियर का कहना है हम कंपनी के भी संपर्क में हैं। यदि बल्क में इसका आर्डर मिलेगा, तब कम दामों में यह जैकेट आसानी से महिलाओं तक पहुंच जाएगी।
आखिर कैसे काम करती है यह जैकेट : युवा इंजीनियर ने वूमेन सेफ्टी एंड सिक्योरिटी जैकेट नाम दिया है। जो न केवल महिलाओं को प्रोटेक्ट करेगी। बल्कि तत्काल इमरजेंसी नंबर्स पर मैसेज भी भेज देगी। जैकेट को एक सर्किट से जोड़ा गया है। इसके साथ ही जैकेट के पॉकेट में पावर बैंक की तरह मशीन भी लगाई है। जिसमें पैनिक स्विच लगा हुआ है। मतलब जैकेट का कंट्रोल हाथों में होगा। यदि पैनिक स्विच को चालू कर दिया जाए। तब जैकेट वर्क करना शुरू कर देती हैं। जैकेट में करेंट दौड़ता रहता हैं। इसी दौरान कोई भी यदि जैकेट को टच करेगा, तब उसे तगड़ा 3 एम्पियर का झटका लगेगा।