आम आदमी पार्टी में प्रभारी के निर्णय को लेकर भारी असंतोष,निजी होटल में मीटिंग के दौरान लोगो ने कॉंग्रेस जॉइन करने पर सहमति दिया तो कुछ इस्तीफा देकर घर बैठने की ठानी!
रायपुर- आम आदमी पार्टी एक बार फिर असन्तोष की लहर , लगातार विधानसभा में खराब प्रदर्शन के बाद ,और पार्टी ने एक प्रतिशत वोट भी हासिल नही किया , दिल्ली में लगातार इनके मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल किसी न किसी मामले में जेल व कोर्ट के चक्कर लगा रहे है और अभी वो तिहाड़ जेल में है वही छत्तीसगढ़ की स्थिति भी बत्तर दिख रही है खासकर प्रदेश अध्यक्ष के नाम को लेकर अस्नातोष दिखायी पड़ रहा है!
सूत्र से ज्ञात हुआ है कि आम आदमी पार्टी के नेता बड़े पैमाने पर कांग्रेस जॉइन करने वाले है व कॉंग्रेस के एक बड़े नेता के संपर्क में भी है कार्यकर्तओं का कहना है कि लगातार कार्यकर्ताओं की उपेक्षा व नए नए लोगो को पार्टी में पद व टिकट देने से नाराज चल रहे है, आप छत्तीसगढ़ में जिसे कमान दी जा रही है उसकी कोई बखत नही है उन्होंने पार्टी के संगठन को लेकर कुछ भी नही किया मात्र शीर्ष नेतृत्व को खुश करने का काम किया व आम आदमी पार्टी में आने से पहले वे दो और पार्टी में अपना लक आजमा कर देख चुके है इससे नाराज पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने राजधानी रायपुर के होटल में मीटिंग बुलाया था ,जिसमे कुछ लोग पार्टी से इस्तीफा देने ,व कुछ लोगो ने कॉंग्रेस जॉइन करने की बात कही है ,बात यंहा तक आ गयी कि वही से एक लीडर ने कॉंग्रेस के एक बड़े नेता को फोन लगाकर स्पीकर में ऑन करके बात रखी जिसके बाद कुछ लोग कॉंग्रेस में जाने व कुछ लोग रिजाइन करने पर सहमति दिए ।
पता चला है कि दिल्ली जिसे प्रदेश की कमान दे रही है उस पर किसी भी जिले में सहमति नही है जिसे जिम्मेदारी दे रही है उसका कोई भी जनाधार नही है ,बाउजूद उसे थोपा जा रहा है इसकी वजह से ये सारा असंतोष है कैडर का कहना है कि अगर किसी भी विश्वसनीय व्यक्ति को बनाये जिस पर लोगो का भरोसा हो जो पार्टी के लिए ईमानदार रहे बाउजूद पार्टी छत्तीसगढ़ प्रभारी जिद पर अड़ गए है उन्हें अध्यक्ष बनाने में लेकिन प्रदेश में किसी भी जिले के साथ उनका सामंजस्य स्थापित नही है अब देखना होगा कि कितने लोग घर बैठेंगे व कितने कॉंग्रेस में शामिल होंगे।