लोकसभा के अध्यक्ष ओम बिरला ने सोमवार को सभापति तालिका के बारे में सदन को सूचित किया. सभापति तालिका सूची में सिरसा से कांग्रेस सांसद कुमारी सैलजा का भी नाम है.!
हरियाणा के सिरसा से कांग्रेस सांसद कुमारी सैलजा को लोकसभा में जल्द ही बड़ी भूमिका में दिखेंगी. कुमारी सैलजा का नाम लोकसभा की सभापति तालिका सूची में शामिल किया गया है. इस सूची में कुल 9 नाम हैं. इनमें कुमारी सैलजा के अलावा बीजेपी के सांसद जगदंबिका पाल और समाजवादी पार्टी के सांसद अवधेश प्रसाद का भी नाम हैं!.
लोकसभा के अध्यक्ष ओम बिरला ने सोमवार को सभापति तालिका के बारे में सदन को सूचित किया. सूची के मुताबिक बीजेपी से जगदंबिका पाल, पीसी मोहन, संध्या राय और दिलीप सैकिया, कांग्रेस से कुमारी सैलजा, तृणममूल कांग्रेस से काकोली घोष दस्तीदार, समाजवादी पार्टी से अवधेश प्रसाद, द्रमुक से ए राजा और तेलुगु देशम पार्टी से कृष्णा प्रसाद शामिल हैंबता दें कि सभापति तालिका में शामिल सदस्य अध्यक्ष के आसन पर नहीं होने की स्थिति में सदन की कार्यवाही का संचालन करते हैं!
राज्यसभा सांसद भी रही हैं कुमारी सैलजा
गौरतलब है कि हरियाणा कांग्रेस की पूर्व प्रमुख कुमारी सैलजा ने इससे पहले भी सिरसा और अंबाला (सुरक्षित) निर्वाचन क्षेत्रों से लोकसभा सांसद रह चुकी हैं. वह 2014 से 2020 तक राज्यसभा सांसद भी रही हैं. कुमारी सैलजा केंद्रीय मंत्री रह चुकी है.
कुमारी सैलजा का जन्म 24 सितंबर 1962 को हरियाणा के हिसार जिले के गांव प्रभुवाला में हुआ था. वे प्रमुख दलित नेता रहे चौधरी दलबीर सिंह की बेटी हैं. उनकी मुख्य शिक्षा-दीक्षा नयी दिल्ली के जीसस ऐंड मेरी स्कूल में हुई. इसके बाद उन्होंने पंजाब विश्वविद्यालय से एम फिल (दर्शनशास्त्र में परास्नातक) की उपाधि प्राप्त की.
इसके अलावा कुमारी सैलजा महिला कांग्रेस की अध्यक्ष भी रही हैं. वे दसवीं लोकसभा के चुनाव में हरियाणा के सिरसा लोकसभा क्षेत्र से चुनी गईं. फिर 1996 के लोकसभा चुनावों में कांग्रेस के काफी खराब प्रदर्शन के बावजूद कुमारी सैलजा को जीत मिली. 2004 के लोकसभा चुनाव में उन्होंने अंबाला लोकसभा क्षेत्र से जीत हासिल की.