Breaking News

लौटेंगे पुराने दिन, कीबोर्ड वाला iPhone! फरवरी में होगी लॉन्चिंग, जानें कीमत और फीचर्स

Spread the love

आज से करीब 15 साल पहले तक कीबोर्ड वाले फोन का धूम हुआ करती थी। लेकिन टचस्क्रीन वाले फोन की एंट्री के बाद कीबोर्ड वाले फोन की छुट्टी हो गई, लेकिन जल्द ही पुराने दिन लौट सकते हैं, क्योंकि आप साल 2024 में कीबोर्ड वाले आईफोन का लुत्फ उठा पाएंगे। मतलब अप आपको टाइप करने के लिए आईफोन की स्क्रीन पर टैप नहीं करना होगा। आप कंप्यूटर कीबोर्ड की तरह ही टाइम करके आईफोन का इस्तेमाल कर पाएंगे।

कीमत और फीचर्स
The Verge की रिपोर्ट के मुताबिक Click Technology की तरफ से आईफोन केस का ऐलान किया गया है, जिसमें बिल्ड इन कीबोर्ड बटन दिए जाएंगे। इसे Clicks Too के नाम से जाना जाएगा, जिसकी कीमत 139 डॉलर यानी करीब 11,555 रुपये होगी। यह आईफोन 14 प्रो वर्जन को सपोर्ट करेगा। इसकी शिपिंग 1 फरवरी से शुरू हो जाएगी। जबकि आईफोन 15 के लिए कीबोर्ड वाला केस मिड मार्च तक आएगा। वही आप 159 डॉलर यानी करीब 13,218 रुपये में आईफोन 15 प्रो मैक्स मॉडल के लिए कीबोर्ड रिजर्व करा पाएंगे, जिसकी जल्द शिपिंग शुरू होगी।

क्या होंगी खूबियां
यह केस फोन के यूएसबी टाइप सी पोर्ट या फिर लाइटनिंग पोर्ट से कनेक्टेड होगा। यह केस सीधे फोन से पावर बैकअप लेगा। साथ ही यह आईफोन 15 प्रो में फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगा। यह Magsafe एसेसरीज जैसे चार्जर और वॉलेट को सपोर्ट करेगा। साथ ही वायरलेस चार्चिंग भी काम करेगा। यह केस ब्लू और ब्लैक कलर में आएगा, जो आपको पुराने जमाने के ब्लैकबेरी वाले स्मार्टफोन की याद दिलाएगा। इसमें कंप्यूटर की तरह बैकलाइट का सपोर्ट दिया जाएगा, जिससे तार के वक्त फोन इस्तेमाल करने में आसानी होगी।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Janmat News

Writer & Blogger

Related Posts: