लोकसभा चुनाव के नतीजों में मोदी सरकार के 6 मंत्री पिछड़ गए हैं. स्मृति ईरानी, नारायण राणे, राव इंद्रजीत सिंह, नित्यानंद राय और गिरिराज सिंह समेत मोदी सरकार के 6 मंत्री पीछे चल रहे हैं. वहीं, पीएम मोदी, नितिन गडकरी आगे चल रहे हैं. अब तक के रुझानों में एनडीए 289 सीटों पर आगे है, जबकि इंडिया गठबंधन का कुल आंकड़ा 233 पहुंच चुका है.प्रज्वल रेवन्ना को मिल रहा जनता का साथ ,अखिलेश, डिंपल यादव हजारों वोट से आगे,
Lok Sabha Election ResultS 2024 Live: लोकसभा चुनाव में कहां-कहां से भाजपा आगे ?
लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन और एनडीए के बीच कांटे की टक्कर दिखने लगी है. अभी तक के रूझानों में भाजपा अपने दम पर 238 सीटों पर आगे चल रही है. एनडीए का कुल आंकड़ा भी 293 के आसपास है. यानी भाजपा को अपने दम पर बहुमत मिलता नहीं दिख रहा है. दूसरी तरफ इंडिया गठबंधन 228 सीटों पर आगे चल रहा है. कांग्रेस पार्टी 93 सीटों पर आगे चल रही है. बीते 2019 के चुनाव में भाजपा को अपने दम 303 सीटें मिली थीं.
इस बीच केंद्र सरकार के कई मंत्रियों भी पीछे चल रहे हैं. केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी अमेठी से पीछे चल रही हैं. कांग्रेस के किशारी लाल शर्मा काफी आगे हैं. इसके अलावा नारायण राणे, राव इंद्रजीत सिंह, गिरिराज सिंह, नित्यानंद राय समेत मोदी सरकार के छह मंत्री पीछे चल रहे हैं. उत्तर प्रदेश की गोंडा सीट से बृजभूषण के बेटे करण सिंह आगे चल रहे हैं. हालांकि कई बड़े नेता काफी वोटों से आगे चल रहे हैं. नागपुर से नितिन गडकरी आगे चल रहे हैं. उत्तर मुंबई से पीयूष गोयल आगे चल रहे हैं.
-हिमाचल प्रदेश की चारों सीटों पर भाजपा आगे चल रही है.
-वाराणसी सीट से पीएम मोदी करीब 50 हजार वोटों से आगे.
-त्रिपुरा की दोनों सीटों पर भाजपा आगे.
-छत्तीसगढ़ में नौ सीटों पर भाजपा आगे.
-उत्तराखंड की पांचों सीटों पर भाजपा आगे.
-गुजरात में 26 में से 25 सीटों पर भाजपा आगे. एक पर कांग्रेस को बढ़त.
चांदनी चौक में कांग्रेस के जयप्रकाश अग्रवाल की लीड घटकर 990 वोट्स की हुई.
मेरठ से अरुण गोविल आगे चल रहे.
पीएम मोदी 33 हजार वोट से आगे.
राहुल गांधी रायबरेली और वायनाड से आगे.
कन्नौज से अखिलेश यादव आगे.
फिरोजाबाद में सपा के अक्षय यादव आगे.
मंडी में कंगना रनौत 22 हजार वोटों से आगे.
नई दिल्ली सीट पर बांसुरी स्वराज भी आगे.