काठमांडू : नेपाल के राष्ट्रपति राम चंद्र पौडेल के आर्थिक सलाहकार चिरंजीवी नेपाल ने सौ रुपये के नए नोट पर उनकी टिप्पणी को लेकर उठे विवाद के बाद त्यागपत्र दे दिया है। नेपाल द्वारा जारी सौ रुपये के नए नोट पर पुराने नक्शे के बजाय विवादित नया नक्शा छपा है, जिसमें भारत के तीन क्षेत्रों को शामिल किया गया है। नए नक्शे में भारत का कालापानी, लिपुलेख, लिंपियाधुरा – को दिखाया गया है, जिसे भारत पहले ही खारिज कर चुका है। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने पिछले हफ्ते जो नेपाल सरकार के नए नोट जारी कर करने के फैसले पर असंतोष व्यक्त बद करते हुए कहा था कि इससे जमीनी हालात बदलने वाले नहीं है।
प्रचंड को झटका, उप प्रधानमंत्री उपेंद्र यादव ने दिया इस्तीफा
नेपाल के उप प्रधानमंत्री और वरिष्ठ मधेसी नेता उपेन्द्र यादव ने सोमवार को अपना इस्तीफा दे दिया और उनकी पार्टी सरकार से बाहर हो गई। यह प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड के नेतृत्व वाली गठबंधन सरकार के लिए एक झटका है। यादव के साथ उनकी ही पार्टी के वन एवं पर्यावरण राज्य मंत्री दीपक कार्की ने भी अपना त्यागपत्र दिया है। इससे हफ्ते भर पहले 12 सांसदों वाली जनता समाजवादी पार्टी नेपाल के चेयरमैन उपेंद्र यादव की पार्टी दो फाड़ हो गई थी। कुछ आनलाइन न्यूज पोर्टल ने इसे अनावश्यक रूप से तूल देने का प्रयास किया। इसने राष्ट्रपति जैसी सम्मानित संस्था को विवादों में ला दिया। इससे दुखी होकर मैंने नैतिक आधार पर त्यागपत्र दे दिया।