देवराजे गौड़ा हाल ही में हासन के सांसद प्रज्वल रेवन्ना से जुड़े कथित अश्लील वीडियो मामले को लेकर चर्चा में रहे हैं। जनता दल (सेक्युलर) के साथ हाथ मिलाने से पहले देवराजे गौड़ा ने पिछले साल दिसंबर में भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व के साथ इस मामले को उठाया था।
भाजपा नेता और वकील जी देवराजे गौड़ा को कथित तौर पर हसन जद (एस) सांसद प्रज्वल रेवन्ना से जुड़े एक वीडियो के मामले में शुक्रवार रात गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने इस बारे में जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि भाजपा नेता को पेन ड्राइव में वीडियो लीक करने के आरोप में चित्रदुर्ग जिले के हिरियुर पुलिस ने गुलिहाल टोल गेट पर गिरफ्तार किया था। पुलिस ने यह भी बताया कि इस मामले में हसन पुलिस को सूचना मिली थी।
इस मामले में हसन जिले के होलेनारासीपुरा शहर में यौन उत्पीड़न के आरोप में एफआईआर दर्ज की गई है। गौड़ा पर आईपीसी की धारा 354 (ए), 354 सी, 448, 504, 506, 34 और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम, 2008 की धारा 66 (ई) के तहत मामला दर्ज किया गया है। अपराधों में महिला को अपमानित करने के इरादे से हमला या आपराधिक बल का प्रयोग, यौन उत्पीड़न, ताक-झांक, अतिक्रमण, शांति भंग करने के इरादे से जानबूझकर अपमान और आपराधिक धमकी शामिल है। अपनी शिकायत में पीड़िता ने आरोप लगाया कि देवराजे गौड़ा और अन्य लोगों ने उसे शारीरिक रूप से परेशान किया और धमकाया। हालांकि देवराजे गौड़ा ने सिरे से आरोपों को खारिज कर दिया है।
पुलिस के मुताबिक, 4 फरवरी को हासन के होलेनारसीपुरा शहर में पीड़िता के घर पर हुए अपराध के लिए एक अप्रैल को एफआईआर दर्ज की गई थी। एफआईआर में देवराजे गौड़ा के अलावा तीन अन्य लोगों को भी नामित किया गया है।
बता दें कि कर्नाटक में 26 अप्रैल को हुए लोकसभा चुनाव के पहले चरण से पहले प्रज्वल से जुड़े कई स्पष्ट वीडियो सामने आए थे। जिसके बाद से पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा के पोते सांसद फरार हैं और इंटरपोल ने उनके खिलाफ ‘ब्लू कॉर्नर’ नोटिस जारी किया है। प्रज्वल के खिलाफ दुष्कर्म, छेड़छाड़, धमकी, ब्लैकमेलिंग और धमकी देने के आरोपों सहित तीन एफआईआर दर्ज की गई हैं। वहीं, प्रज्वल के पिता एचडी रेवन्ना एक महिला के अपहरण के आरोप में फिलहाल जेल में हैं।