Breaking News

भारतीय मसालों पर सिंगापुर और हांगकांग ने लगाया बैन, उन्‍हें अमेरिका की हरी झंडी! प्रोडक्‍ट्स को बताया सुरक्षित

Spread the love

अमेरिकन स्पाइस ट्रेड एसोसिएशन (ASTA) ने कहा है कि अमेरिका (US) में मसालों में एथिलीन ऑक्साइड के इस्‍तेमाल की अनुमति है.!जिन भारतीय मसालों से हांगकांग और सिंगापुर को आपत्ति है, उन्‍हीं मसालों से अमेरिका को कोई दिक्‍कत नहीं है. मामला भारतीय मसाला ब्रैंड MDH और एवरेस्‍ट के उन प्रोडक्‍ट्स से जुड़ा है, जिनमें स्‍वीकार्य सीमा से ज्‍यादा ‘एथिलीन ऑक्साइड’ पाए जाने के बाद हाॅन्‍गकाॅन्‍ग और सिंगापुर ने बैन लगा दिया था.!

‘एथिलीन ऑक्साइड’ (जो कि एक तरह का ‘पेस्टिसाइड’ है) की ज्‍यादा मात्रा के चलते दोनों एशियाई देशों ने पिछले महीने फूड सेफ्टी रेगुलेशंस का हवाला देते हुए इन प्रोडक्‍ट्स पर प्रतिबंध लगा दिया था.अब अमेरिकन स्पाइस ट्रेड एसोसिएशन (ASTA) ने कहा है कि अमेरिका (US) में मसालों में एथिलीन ऑक्साइड के इस्‍तेमाल की अनुमति है. ASTA ने इससे आगे बढ़कर कहा कि फूड सेफ्टी स्‍टैंडर्ड्स के अनुपालन में इसकी अहम भूमिका है!.

US ने भारतीय मसाला बोर्ड को लिखा पत्र

अमेरिकी मसाला इंडस्‍ट्री बॉडी (ASTA) ने भारतीय मसाला बोर्ड (Spices Board of India) को लिखे पत्र में इस बात पर जोर दिया है कि एथिलीन ऑक्साइड, अमेरिका में एक अप्रूव्‍ड एंटीमाइक्रोबियल (रोगाणुरोधी) फ्यूमिगेंट है, जिसमें जड़ी-बूटियों और मसालों (तुलसी को छोड़कर) के लिए एथिलीन ऑक्साइड और इसके बायप्रोडक्‍ट्स (Ethylene Chlorohydrin/2 Chloroethanol) के लिए पर्याप्‍त टोलरेंस है!.थिलीन ऑक्साइड को वर्तमान में अमेरिका में मसालों में उपयोग की अनुमति है और इस पर प्रतिबंध लगाने से अमेरिकी फूड सेफ्टी नियमों के साथ भारतीय मसालों के अनुपालन को लेकर गंभीर प्रभाव पड़ने

Janmat News

Writer & Blogger

Related Posts:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

© 2024 Created with VnyGuru IT Solution