कुछ दिनों पहले तक जब चुनाव चल रहे थे, कांग्रेस पर बीजेपी आरोप लगाती रही कि कांग्रेस वाले मुस्लिम लीग का घोषणा पत्र लाए हैं और आज लोकसभा में नेता राहुल गांधी ने कहा कि बीजेपी वाले असली हिंदू ही नहीं हैं. राहुल ने सोमवार को 90 मिनट का जो भाषण दिया, उसमें हिंदू को लेकर ऐसा विवाद हुआ जहां धानमंत्री, गृहमंत्री समेत पांच मंत्रियों ने आपत्ति जताई. !
संसद सत्र जारी है और सबकी निगाह सदन में चल रही कार्यवाही पर टिकी है. सोमवार के बाद आज भी सत्र हंगामेदार रह सकता है. लोकसभा में अभी राष्ट्रपति केअभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा चल रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा में आज धन्यवाद प्रस्ताव पर जवाब देंगे. इस दौरान पीएम मोदी राहुल गांधी के आरोपों का जवाब दे सकते हैं!.
सोमवार को सदन में जमकर हंगामा हुआ, नेता विपक्ष राहुल गांधी ने हिंदू मणिपुर, नीट, किसान, अग्निवीर के साथ-साथ कई मुद्दों पर अपनी राय रखी.
बीजेपी वाले असली हिंदू नहींः राहुल गांधी
कुछ दिनों पहले तक जब चुनाव चल रहे थे, कांग्रेस पर बीजेपी आरोप लगाती रही कि कांग्रेस वाले मुस्लिम लीग का घोषणा पत्र लाए हैं और आज लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी ने कहा कि बीजेपी वाले असली हिंदू ही नहीं हैं. हंगामे के बीच राहुल ने सोमवार को 90 मिनट का जो भाषण दिया, उसमें हिंदू को लेकर ऐसा ऐसा विवाद हुआ जहां प्रधानमंत्री, गृहमंत्री समेत पांच मंत्रियों को उठकर राहुल गांधी के भाषण पर आपत्ति जतानी पड़ी!
राहुल गांधी का भाषण और बीजेपी की आपत्तियां
पहले हाथ में संविधान उठाकर और फिर भगवान शिव की तस्वीर. दुआ में उठे हाथ की तस्वीर, गुरुनानक की तस्वीर, जीसस की तस्वीर उठाकर राहुल गांधी ने ऐसा कौन सा तीर मारा है जो कहते हैं कि बीजेपी के दिल में लगा है. ऐसा राहुल गांधी ने क्या बोला कि प्रधानमंत्री को दो बार उठकर टोकना पड़ा. अमित शाह को चार बार उठकर आपत्ति जतानी पड़ी. उन्होंने कहा कि सदन में ये कैसे चल सकता है, आप एकतरफा रियायत रियायत दे रहे हैं, हमें संरक्षित करिये ऐसे नहीं चलता है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को दो बार उठना पड़ा और उन्होंने कहा कि ऐसी गलत जानकारी आप सदन में नहीं दे सकते हैं!.