भाई-बहन के अटूट रिश्ते और प्रेम को दर्शाने वाला त्योहार रक्षाबंधन 19 अगस्त को मनाया जाएगा. इस दिन के लिए बहनें अपने हाथों पर मेहंदी भी सजाती हैं. तो यहां हम आपके लिए लेकर आएं हैं कुछ बेहतरीन डिजाइंस.
मेहंदी का रंग गाढ़ा करने के उपाय
सरसों का तेल
मेहंदी जितनी देर भी आप सरसों का तेल लगाकर रखें, उसे उतारने के बाद हाथों में लगाएं। कोशिश करें मेहंदी रात को लगाएं और सरसों का तेल रातभर लगाकर रखें। सरसों के तेल की तासीर गर्म होती है जिस वजह से इसे लगाने से मेहंदी का रंग और चढ़ता है।
नींबू और चीनी
मेहंदी लगाने के बाद उस पर नींबू और चीनी का घोल लगाने से भी इसका रंग गाढ़ा होता है। एक बाउल में चीनी और नींबू के रस का घोल बनाएं। जब मेहंदी हल्की सूखने लगे, तो उस पर ये घोल लगाएं। ध्यान दें मेहंदी निकालने के बाद पानी का तुरंत इस्तेमाल न करें। वरना इसका रंग नहीं चढ़ेगा।
क्रिएटिव मेहंदी के लिए यह डिजाइन सबसे अच्छी है। अगर आपको ट्रेडिशनल मेहंदी पसंद है, तो इस तरह की डिजाइन खूबसूरत लगेगी। आप इसे ट्राई कर सकते हैं।
अगर आप ज्यादा मेहंदी नहीं लगाना चाहते हैं, तो इस तरह आधे हाथ वाली डिजाइन ट्राई कर सकते हैं। इसमें आप उंगलियों पर फूल बना सकते हैं।
यदि आपको अरेबियन डिजाइन काफी पसंद है, तो इस रक्षाबंधन पर आप उसे भी ट्राई कर सकते हैं। इस तरह की सिंपल और एलीगेंट डिजाइन आपके हर आउटफिट पर सूट होगी।
अगर आपके पास ज्यादा टाइम नहीं है और आप सिंपल सी मेहंदी लगाना चाहती हैं, तो इस डिजाइन को ट्राई कर सकती हैं। यह बहुत ही खूबसूरत लगेगी।