भारतीय जनता पार्टी की सरकार को छत्तीसगढ़ में सरकार को मुश्किल से 6 महीने हुए हैं, 6 महीने में हम लोगों को कम काम करने का अवसर मिला। इसके बाद लोकसभा चुनाव की घोषणा हो आचार संहिता लागू हो गई, लेकिन आचार संहिता लागू होने से पहले मात्र सौ दिनों में हमारी सरकार ने मोदी की गारंटी के सभी प्रमुख वादों को प्राथमिकता से पूरा किया है। इसका बेहतर परिणाम हमें लोकसभा में मिला। आगामी समय में गारंटी के बचे हुए वादों को सांय-सांय पूरा करेंगे। श्री साय ने नई दिल्ली में पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा, विधानसभा चुनाव में हमें छत्तीसगढ़ की जनता का भरपूर आशीर्वाद मिला।
छत्तीसगढ़ के मतदाताओं ने मोदी की गारंटी, भारतीय जनता पार्टी, हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर विश्वास किया और चौथी बार हम लोगों ने सरकार बनाई। पहले की तीन बार की जो भाजपा सरकार थी, उससे भी ज्यादा आशीर्वाद भाजपा को मिला। मुख्यमंत्री ने महतारी वंदन योजना के तहत प्रदेश की 70 लाख से अधिक महिलाओं को प्रति महीने एक-एक हजार के हिसाब से चार किस्तें जारी करने की बात कही।