विराट कोहली और सैम कोंस्टास की भिड़ंत हो गई
सैम कोंस्टास ने भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के खिलाफ रिवर्स रैंप शॉट पर दो चौके और एक छक्का लगाया। बुमराह को 4483 गेंदों और तीन साल के बाद टेस्ट क्रिकेट में छक्का लगाया गया
ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम को फ्यूचर टेस्ट बैटर मिल गया है। मेलबर्न में खेले जा रहे भारत के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच में डेब्यूटेंट सैम कोंस्टास ने बल्ले से जो कमाल कर दिखाया, उसकी हर कोई तारीफ कर रहा हैं। पैट कमिंस ने मेलबर्न टेस्ट के लिए सैम कोंस्टास को डेब्यू को मौका दिया। ओपनिंग करते हुए सैम ने बल्ले से उस्मान के साथ मिलकर शानदार परफॉर्म किया।
सैम (आयु 19 वर्ष ) ने जसप्रीत बुमराह को शुरुआत से ही परेशान किया। उन्होंने बुमराह के खिलाफ तीसरे ओवर में रिवर्स स्वीप, स्वीप शॉट खेला। पारी के सातवें ओवर में सैम कामयाब रहे और उन्होंने उपकप्तान बुमराह के ओवर में शुरुआती दो गेंदों पर सिक्स लगाए। इस दौरान चौका भी शामिल रहा
19 साल के डेब्यूटेंट सैम कोंस्टास ने तूफानी बल्लेबाजी कर अर्धशतक जड़ा। उन्होंने रिवर्स स्कूप और स्कूप शॉट खेले। जसप्रीत बुमराह को छक्का भी जड़ा, लेकिन रोमांचक मोड़ उस समय आया, जब विराट कोहली और सैम कोंस्टास की भिड़ंत हो गई। इसके बाद कोंस्टास का गुस्सा बुमराह पर निकला।
दरअसल, 10वें ओवर के बाद विराट कोहली दूसरे छोर पर स्लिप में जा रहे थे। वहीं, सैम कॉस्टास अपनी क्रीज बदल रहे थे। इसी दौरान दोनों की भिड़ंत हो गई। विराट कोहली का कंधा सैम कोंस्टास में लगा। हालांकि, प्रतिक्रिया दोनों की ऐसी थी कि इसकी गलती है या उसकी गलती है। इतना ही नहीं, सैम कोंस्टास को जब विराट का शोल्डर लगा तो कोंस्टास ने विराट को कुछ बोला भी। हालांकि, स्टंप माइक में कुछ रिकॉर्ड नहीं हुआ, क्योंकि ये बीच पिच के आसपास हुआ, लेकिन वीडियो में हीटअप देखा जा सकता है