रायपुर : नगर निगम जोन दो के कमिश्नर के निर्देश पर निगम व पुलिस की संयुक्त टीम ने शनिवार आधी रात से कार्रवाई शुरु की और मौदहापारा के संडे बाजार को बंद करा दिया। मौदहापारा रोड पर नगर निगम की अनुमति लेने के बाद ही स्टॉल लगाने के निर्देश दिए गए, अन्यथा सामान जब्ती समेत यातायात बाधित करने और अनाधिकृत रूप से कारोबार करने के आरोप में कार्रवाई करने की चेतावनी दी गई है। वैसे पुलिस ने कहा कि कारोबारी समझाइश देने के बाद मान गए और अपनी दुकानें सड़क पर बगैर अनुमति नहीं लगाई। सुबह आठ बजे तक पुलिस और नगर निगम का बल मौदहापारा रोड पर तैनात रहा। बल के लौटने के बाद जरूर कुछ स्टाल लगाए गए और कारोबार भी हुआ लेकिन पिछले लेकिन पिछले रविवार की तरह हालात नजर नहीं आए।
पुलिस ने बताया कि दुकान में बिकने वाली चीजों को लेकर शिकायतें तो थीं ही लेकिन संडे बाजार निगम की अनुमति के बगैर खोले जाने के कारण बंद कराया गया। मौदहापारा रोड पर शनिवार देर रात से लेकर रविवार दोपहर तक चक्काजाम के हालात रहते हैं। दुकाने बेतरतीबी से लगाई जाती हैं। ऊपर से पार्किंग आदि का कोई इंतजाम नहीं है। स्थिति यह रहती है कि कोई चार पहिया वाहन तो दूर दुपहिया भी बड़ी मुश्किल से वहां से निकलती है। नगर निगम के अमले ने कार्रवाई की। वहीं पुलिस बल सुरक्षा के लिए मौजूद रहा। कार्रवाई के दौरान महिला बल भी उपस्थित था लेकिन बल प्रयोग करने की जरूरत नहीं पड़ी। कारोबारी मान गए और उन्होंने निगम से नियमानुसार गुमाश्ता एक्ट के तहत लायसेंस लेने की बात कही है। रविवार सुबह आठ बजे तक निगम व पुलिस अमला मौदहापारा रोड पर सक्रिय रहा। कई कारोबारी मालवीय रोड में दुकान लगाने की बात कहकर अपना सामान ले गए।