आरोपी CISF जवान कुलविंदर कौर का वीडियो वायरल है.
बीजेपी की नवनिर्वाचित सांसद कंगना रनौत को CISF की एक महिला जवान ने थप्पड़ मार दिया. घटना 6 जून को चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर हुई. नवनिर्वाचित सांसद कंगना चंडीगढ़ से दिल्ली आ रही थीं. घटना से जुड़े कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हैं. एक वीडियो में आरोपी CISF जवान ये बताती दिख रही हैं कि उन्होंने कंगना को थप्पड़ क्यों मारा.!
CISF की जवान कुलविंदर कौर वीडियो में कहती दिख रही हैं,
“इसने (कंगना रनौत) बयान दिया था ना कि सौ-सौ रुपये लोग आंदोलन में बैठते हैं. क्या ये वहां बैठेगी? मेरी मां वहां पर उस वक्त आंदोलन में बैठी थीं.”
इससे पहले खबर आई कि कंगना रनौत को चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर थप्पड़ मारा गया. बताया गया कि CISF की महिला जवान ने उन्हें थप्पड़ मारा है. उस वक्त बीजेपी की नवनिर्वाचित सांसद चंडीगढ़ से दिल्ली की फ्लाई पकड़ने वाली थीं. लेकिन उससे पहले चेकिंग के दौरान उन्हें कुलविंदर कौर नाम की सुरक्षा जवान ने उन्हें थप्पड़ मार दिया.