कानपुर में सरकारी अधिकारियों के बंगलों का एक कैंपस है. इसी कैंपस में ज़िलाधिकारी समेत अन्य अधिकारियों के सरकारी आवास है. लाश को इसी कैंपस में गाड़ा गया था.
कानपुर में 4 महीने पहले किडनैप हुई कारोबारी की पत्नी की हत्या कर दी गई। जिम ट्रेनर ने कार में उसकी हत्या की। फिर शव को हाई सिक्योरिटी वाले डीएम आवास कैंपस में दफना दिया।
शनिवार को जिम ट्रेनर विमल सोनी को पुलिस गिरफ्तार कर पाई। पूछताछ में उसने हत्या की बात कबूल की। कहा- 24 जून को ही उसकी हत्या कर दी थी। शव को दफना दिया। डीएम आवास परिसर में शव दफनाने का पता चलते ही हड़कंप मच गया।
पुलिस रात में ही परिसर में पहुंच गई। चारों तरफ से कैंपस को सील कर दिया। मेन गेट के पास खुदाई कराई तो महिला का कंकाल बन चुका शव बरामद हुआ। पति राहुल गुप्ता ने शव की शिनाख्त की।
अपहरण के तुरंत बाद की हत्या
इस घटना के बाद से ही जिम ट्रेनर और कारोबारी की पत्नी एकता का मोबाइल स्विच ऑफ था। जिम ट्रेनर के पास शोएब नाम के युवक की कार थी। पुलिस ने उसे जिम ट्रेनर और महिला के लापता होने के बाद 25 जून को बरामद कर लिया था। कार में रस्सी, टूटा क्लेचर, टॉवेल, सिम ट्रे समेत अन्य सामान बरामद हुआ था। सिम ट्रे मिलने से यह साफ हो गया कि अपहरण के बाद उसकी तुरंत हत्या कर दी गयी थी। लेकिन आरोपी का कुछ पता नहीं चल रहा था। कारोबारी राहुल गुप्ता और भाई हिमांशु को कोतवाली पुलिस ने शनिवार शाम को जानकारी दी कि जिम ट्रेनर विमल सोनी को उन्होंने गिरफ्तार कर लिया है। कोतवाली थाने पहुंच जाएं। इसके बाद वहां पता चला कि विमल सोनी ने एकता का मर्डर कर दिया है। इसके बाद पुलिस की कई टीमें आरोपी विमल सोनी को लेकर शव की तलाश में जुट गई।