बीसीसीआई की अंडर-23 चयन समिति ने नेशनल क्रिकेट अकादमी (एनसीए) के हाई परफार्मेंस कैंप के लिए छत्तीसगढ़ के आयुष पांडे का चयन किया है। जोनल क्रिकेट अकादमी सूरत में 21 मई से 9 जून तक आयोजित होने वाले एनसीए के अंडर-23 कैंप में रायपुर के आयुष पांडे हिस्सा लेंगे। आयुष एनसीए कैंप में चयन बीसीसीआई सीके नायडू ट्रॉफी में उनके किए गए प्रदर्शन के आधार पर किया गया है।आयुष पांडेय ने देश में तीसरा सबसे बड़ा कुल स्कोर किया था
आयुष को बल्लेबाजी की एडॉस्ड टेक्नीक सिखाई जाएंगी। कर्नल सीके नायडू क्रिकेट के 6 मैच की 11 इनिंग में आयुष ने कुल 1311 गेंद पर 835 रन बनाए थे, जिसमें 4 अर्द्धशतक और 3 शतक शामिल हैं। इस प्रतियोगिता में रायपुर के इस खिलाड़ी ने गोवा के खिलाफ 186 रन, केरल के खिलाफ दो पारियों में क्रमशः 121 और 102 रन बनाकर चौंका दिया था। इसके अलावा राजस्थान के खिलाफ दो पारियों में क्रमशः 96 व 86 एवं तमिलनाडु के खिलाफ 77 रन और रेलवे के विरुद्ध 51 रन की पारी खेली।